अमित शाह आज गृह राज्य गुजरात में करेंगे रैली, पीएम मोदी राजस्थान में करेंगे प्रचार
दिल्ली एनसीआर में गर्मी छुड़ाएगी पसीना, तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि चुनाव के तीसरे चरण में
आपराधिक पृष्ठभूमि से 570 उम्मीदवार
वहीं, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे कुल 1,612 उम्मीदवारों में से 570 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि से हैं। इनके खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 40 और भाजपा के 97 में से 38 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। माकपा के सबसे कम उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। आईएएनएस के अनुसार 14 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है। 13 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के मामले घोषित किए हैं, 29 ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले घोषित किए हैं, जैसे रेप, उत्पीड़न या जोर-जबरदस्ती आदि।