scriptनई सरकार बनने तक पाक ने टाला फैसला, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 30 मई तक नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान | Pakistan will shut its airfield for Indian flights till May 30 | Patrika News
पाकिस्तान

नई सरकार बनने तक पाक ने टाला फैसला, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 30 मई तक नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय उड़ानों पर रोक लगा रखी है।
भारत के अलावा बैंकॉक और कुआलालंपुर की उड़ानों पर भी लगा है प्रतिबंध।
पाकिस्तान इस मामले में अब 30 मई को पुनर्विचार कर सकता है।

May 16, 2019 / 01:46 pm

Anil Kumar

विमान

पाकिस्तान 30 मई तक भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद रखेगा

लाहौर। भारत ( India ) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच तनाव कम होने बजाए बढ़ता ही जा रहा है। अब पाकिस्तान ने फिर से एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 30 मई तक के लिए बरकरार रखने का निर्णय किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत में लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) परिणाम का इंतजार कर रहा है। चुनाव परिणाम के मद्देनजर ही पाकिस्तान यह फैसला करेगा कि प्रतिबंध हटाना है या आगे बरकरार रखना है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) ने बालाकोट ( Balakot ) में 26 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammed ) के कैंपों पर एयर स्ट्राइक ( Air Strike ) किया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि एक महीने बाद 27 मार्च को पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर ( Kuala Lumpur ) को छोड़कर सभी देशों के उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था।

पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान, हाफिज सईद का करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार

30 मई को फिर से होगा विचार

बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा और विमानन मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों ने इस मामले को लेकर एक बैठक की थी। इस बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि चर्चा में यह तय किया गया कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में 30 मई तक कि लिए भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। अब 30 मई को ही फिर से इसपर विचार किया जाएगा कि भारतीय उड़ानों के लिए प्रतिबंध हटाना है या फिर आगे के लिए बरकरार रखना है।

नई दिल्ली से मिलान जा रहे विमान में भारतीय नागरिक की मौत, अबू धाबी में कराई गई आपात लैंडिंग

भारतीय चुनावों तक जारी रहेगा प्रतिबंध: फवाद चौधरी

बता दें कि इसी सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि भारतीय चुनाव की समाप्ति तक यथास्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा था कि हालांकि चुनाव परिणाम से इसका कोई लेना-देना नहीं है। चौधरी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान की ओर से बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए भी हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा है, इसके कारण हर दिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA ) कुआलालंपुर के लिए चार, बैंकॉक ( bankok ) और नई दिल्ली ( New Delhi ) के लिए दो-दो उड़ानें संचालित करता था। अब उड़ानों पर (विशेष रूप से बैंकॉक व कुआलालंपुर) प्रतिबंध लगने के कारण पाकिस्तान को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Pakistan / नई सरकार बनने तक पाक ने टाला फैसला, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 30 मई तक नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान

ट्रेंडिंग वीडियो