scriptपाकिस्तान में टीवी पर गले मिलने और प्यार-मोहब्बत वाले सीन दिखाने पर रोक | pakistan authority release notification for bold tv dramas | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान में टीवी पर गले मिलने और प्यार-मोहब्बत वाले सीन दिखाने पर रोक

टीवी कार्यक्रमों में अश्लीलता परोसने वालों के खिलाफ लोग एकजुट हुए हैं और इस बारे में सरकारी एजेंसियों से इसकी शिकायत करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को बैन करने की मांग की है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकारी एजेंसियों ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है।पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कई लोगों ने इसका समर्थन करते हुए ऐसे कार्रवाई की तारीफ की है तो कुछ लोग इस एक्शन का विरोध भी कर रहे हैं।
 

Oct 23, 2021 / 02:42 pm

Ashutosh Pathak

pak.jpg
नई दिल्ली।

पाकिस्तान में टीवी चैनलों पर आने वाले कार्यक्रमों में अश्लीलता बढ़ती जा रही है और इस वजह से ऐसे कार्यक्रमों और कलाकारों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है।

टीवी कार्यक्रमों में अश्लीलता परोसने वालों के खिलाफ लोग एकजुट हुए हैं और इस बारे में सरकारी एजेंसियों से इसकी शिकायत करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को बैन करने की मांग की है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकारी एजेंसियों ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कई लोगों ने इसका समर्थन करते हुए ऐसे कार्रवाई की तारीफ की है तो कुछ लोग इस एक्शन का विरोध भी कर रहे हैं।
नोटिफिकेशन में अथाॅरिटी ने लोकल टीवी चैनलों को आदेश दिया है कि वह अपने सीरियलों में गले मिलने के सीन को न दिखाएं। अथॉरिटी ने बताया कि ड्रामा में लगातार बढ़ रही अश्लीलता के कारण उन्हें देशभर से शिकायतें मिल रही हैं। इस वजह से यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें
-

तालिबान पर हमले की शुरुआत! रूस और ताजिकिस्तान ने सीमा के पास बरसाए गोले

अथाॅरिटी ने नॉटिफिकेशन में कहा, सोसायटी के महत्वपूर्ण तबके का मानना है कि ये सीरियल पाकिस्तानी समाज की सच्ची तस्वीर को नहीं दिखा रहे हैं। नए आदेश के मुताबिक, ड्रामें में गले लगाना, प्यार से दुलारने वाले सीन, विवाहेत्तर संबंध, अश्लील, बोल्ड ड्रेस, बेड सीन और शादीशुदा कपल के राेमांटिक सीन में पाकिस्तानी समाज की इस्लामी शिक्षाओं और संस्कृति के खिलाफ है।
अथॉरिटी ने सभी टीवी चैनलों को इन-हाउस मॉनिटरिंग कमेटी के माध्यम से ड्रामों के कंटेंट को रिव्यू करने और दर्शकों और उनकी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें एडिट या बदलाव करने का निर्देश दिया है। साथ ही, सभी सेटेलाइट टीवी लाइसेंस तुरंत प्रभाव से सीरियलों में ऐसे कंटेंट को दिखाना बंद करना होगा।
यह भी पढ़ें
-

चीन की अमरीका को चेतावनी, बिडेन से कहा- अब जरा संभल कर बोलिए

कानूनी और मानवाधिकार पेशेवर रीमा ओमर ने अधिसूचना का जवाब दिया और कहा, अथाॅरिटी ने आखिरकार कुछ तो सही किया। शादीशुदा कपल के बीच रोमांटिक सीन और प्यार-मोहब्बत के सीन पाकिस्तानी समाज का सच्चा चित्रण’ नहीं है। इसे ‘ग्लैमराइज’ नहीं किया जाना चाहिए। हम पर विदेशी मूल्यों को थाेपा जा रहा है, जिसकी हमें रक्षा करनी होगी।

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान में टीवी पर गले मिलने और प्यार-मोहब्बत वाले सीन दिखाने पर रोक

ट्रेंडिंग वीडियो