फर्जी खाते से कम कीमत पर खरीदी जमीन
जरदारी पर आरोप है कि उन्होंने पार्क लेन कंपनी की मदद से इस्लामाबाद में 2,460 कनल जमीन खरीदी है। यही नहीं, जमीन की कीमत 2 बिलियन रुपए थी, जबकि इसे सिर्फ 620 मिलियन में खरीदा गया। जानकारी के मुताबिक आनेवाले 24 घंटों में जरदारी को जवाबदेही अदालत के सामने पेश किया जा सकता है।
पाकिस्तान: NAB ने फर्जी बैंक खातों के मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गिरफ्तार किया
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अस्पताल में भर्ती
मामले में बिलावल भुट्टो पर भी शक
सूत्रों की माने तो इस केस में PPP के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ( Bilawal Bhutto ) पर भी संदेह है। बता दें कि जून में NAB ने पूर्व राष्ट्रपति को फेडरल कैपिटल के फेक बैंक अकाउंट्स के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इस खाते की मदद से प्राइवेट कंपनियों के साथ हजार मिलियन रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया।