‘मामला लीगल है’ वीडी त्यागी (VD Tyagi) पर फोकस्ड होगी, जो पटपड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं और भारत के अटॉर्नी जनरल बनना चाहते हैं। यह सीरीज 1 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। इसमें रवि किशन (Ravi Kishan) मुख्य भूमिका में हैं साथ ही निधि बिष्ट (Nidhi Bisht), नैला ग्रेवाल (Naila Grewal), अंजुम बत्रा (Anjum Batra) और विजय राजोरिया (Vijay Rajoria) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
‘माई नेम इज़ लोह किवान’ एक नार्थ कोरिया डिफेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेल्जियम में रेफ्यूजी के रूप में अप्रूव्ड होना चाहता है। फिल्म में सॉन्ग जोंग-की (Song Joong-ki) और चोई सुंग-यून (Choi Sung-eun) हैं। यह 1 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
‘नेपोलियन’ नेपोलियन बोनापार्ट (Napoleon Bonaparte) के जीवन, उनके सत्ता में आने और उनकी पत्नी के साथ उनके रिलेशन पर बेस्ड है। फिल्म में जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को एप्पल टीवी+ पर रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने को तैयार, इस दिन हो रही रिलीज, जानें डिटेल्स
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
‘सनफ्लावर सीजन 2’ में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और अदा शर्मा (Adah Sharma) की मुख्य भूमिका है। यह सीरीज 1 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। इसमें रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), गिरीश कुलकर्णी (Girish Kulkarni), मुकुल चड्डा (Mukul Chadda), शोनाली नागरानी (Shonali Nagrani), सोनल झा (Sonal Jha) और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
‘प्रिसिला’ एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) की पत्नी प्रिसिला ब्यूलियू (Priscilla Presley) की लाइफ पर बेस्ड है, जो 14 साल की उम्र में सिंगर से मिली थी। फिल्म में कैली स्पैनी (Cailee Spaeny) और जैकब एलोर्डी (Jacob Elordi) मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी।