scriptदूसरी शादी के 4 महीने बाद ये फेमस एक्टर लेगा पत्नी से तलाक? Video में बताई बड़ी सच्चाई | Actor Feroze Khan divorce Rumours with second wife pakistani actor video big revealed | Patrika News
OTT

दूसरी शादी के 4 महीने बाद ये फेमस एक्टर लेगा पत्नी से तलाक? Video में बताई बड़ी सच्चाई

Famous Actor Divorce Rumours: 4 महीने पहले ही फेमस एक्टर ने दूसरी शादी की थी अब खबर है कि उनका एक बार फिर तलाक होने वाला है। अब खुद एक्टर ने सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

मुंबईDec 23, 2024 / 10:29 am

Priyanka Dagar

Actor Feroze Khan

Actor Feroze Khan

Feroze Khan divorce Rumours: इन दिनों तलाक की खबरे चर्चा का विषय बनी रहती हैं। शादी के समय में भी शादी कम तलाक ज्यादा देखे जा रहे हैं। तलाक को लेकर ही एक फेमस एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने दूसरी शादी की थी और अब खबर है कि वह दूसरी पत्नी को भी छोड़ने वाले हैं। हम बात कर रहे है पाकिस्तानी एक्टर फेरोज खान की। फेरोज खान ने 4 महीने पहले दुनिया से छुपकर निकाह किया था और अब उनकी तलाक की खबरों ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। अब खुद एक्टर ने इन सभी अफवाहों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जो कहा उससे सोशल मीडिया पर खबलबली मच गई है।

फेरोज खान ने दिया तलाक की खबरों पर जवाब (Feroze Khan divorce Rumours)

एक्टर फेरोज खान ने जून में दूसरा निकाह किया था। उनकी शादी की खबर और तस्वीरों से पूरा सोशल मीडिया भर गया था। फेरोज ने पहली पत्नी से भी तलाक लिया था और फिर जैनब फेरोज संग शादी की थी। वह काफी ट्रोल भी हुए थे। अब खबर है कि कपल में कुछ समय से दिक्कतें आ गई है। दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। ऐसा इसलिए कहा गया था क्योंकि फेरोज ने पत्नी जैनब को अनफॉलो कर दिया था और इस वजह से तलाक की खबरों को और हवा मिल गई थी।
यह भी पढ़ें

‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रचते हुए तोड़ा 110 सालों का महारिकॉर्ड

Feroze Khan divorce Rumours

फेरोज ने किया पत्नी संग वीडियो शेयर (Feroze Khan Instagram)

जब फेरोज ने जैनब को अलफॉलो किया तो उसके तुरंत बाद जैनब के एक फेक अकाउंस से डिवोर्स नोट शेयर हुआ। इसके बाद हर जगह खबर फैल गई कि कपल शादी के 4 महीने बाद ही अलग हो रहे हैं। अब इन सभी खबरों के बाद एक्टर फेरोज का बयान सामने आया है। जो खूब वायरल हो रहा है। एक्टर ने दुनिया को बताया है कि आखिर सच क्या है। फेरोज ने अपनी दूसरी वाइफ जैनब के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बोल रहे हैं, ‘मैं अपनी बेबी गर्ल से बहुत प्यार करता हूं, वो मेरी लाइफ का सबसे बड़ा सपोर्ट है।’ फेरोज ने इस वीडियो के बाद साफ हो गया है कि वह अपनी बेगम जैनब से तलाक नहीं ले रहे हैं और उन दोनों के रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / दूसरी शादी के 4 महीने बाद ये फेमस एक्टर लेगा पत्नी से तलाक? Video में बताई बड़ी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो