scriptWeather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी, कब तक रहेगी ठंड? | Weather Alert: Cold will increase due to western disturbance, there will be snowfall in hilly states, how long will the cold last? | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी, कब तक रहेगी ठंड?

Weather Alert: आइएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का सीधा प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर पड़ेगा।

भारतJan 26, 2025 / 09:52 pm

Ashib Khan

Weather Alert

Weather Alert

Weather Alert: देश के उत्तरी राज्यों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के मुताबिक उत्तर भारत में जल्द ही एक और पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने वाला है, जो 29-30 जनवरी के बीच उत्तर के पहाड़ी इलाके में पहुंच सकता है। इसके असर से जनवरी के आखिरी में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है। इससे राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौसम फिर से करवट लेगा और ठंड लौटेगी। इसके बाद सर्दी का दौर फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी रह सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ का इन राज्यों पर पड़ेगा प्रभाव

आइएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का सीधा प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर पड़ेगा। इसका असर चंडीगढ़ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई पड़ सकता है। फिलहाल देश के अधिकतर इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।

पूर्वोत्तर राज्यों में छाया रहेगा कोहरा

आइएमडी (IMD) के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों में जारी कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा। 27 जनवरी को ओडिशा, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, असम में कोहरा छाए रहने की संभवाना है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में सर्दी का दौर जारी है। राज्य में 21 दिसंबर से शुरू हुए चिल्लई-कलां का दौर जारी हैं। 40 दिन तक चलने वाला तेज ठंड का दौर 30 जनवरी को खत्म होगा।

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में गिरावट 

श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 29 जनवरी तक कश्मीर में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने का अनुमान है। केंद्र के मुताबिक 29 जनवरी की रात और 30 और 31 जनवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या फिर हिमपात हो सकता है। जनवरी के अंत तक कोई खास बारिश नहीं होने वाली है। कश्मीर में एक और दो फरवरी को सामान्य रूप से बादल छाए रह सकते हैं और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या फिर हिमपात होने का अनुमान है जबकि 5 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा।

Hindi News / National News / Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी, कब तक रहेगी ठंड?

ट्रेंडिंग वीडियो