Sikandar Teaser Release: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जल्द पता चल जाएगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस दिन दस्तक देगी, लेकिन उससे पहले फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर आई है। काफी समय से कहा जा रहा था कि सलमान खान के बर्थडे पर उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज किया जाएगा, वहीं, जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 26 दिसंबर को खुद सलमान खान ने एक पोस्टर रिलीज कर बताया था कि ‘सिकंदर’ का टीजर कल मतलब 27 दिसंबर को रिलीज होगा। फैंस के बीच इस पोस्ट के बाद एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ‘सिकंदर’ का टीजर आज रिलीज नहीं किया जाएगा।
फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर नहीं होगा आज रिलीज (sikandar teaser postponed)
‘सिकंदर’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है, जिससे सलमान खान के फैंस को झटका लगा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि आज फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज नहीं किया जाएगा। इसके पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह भी बताई है। उन्होंने लिखा, “हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर कि रिलीज 28 दिसंबर 11:07 बजे तक के लिए टाल दी गई है। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद।”
‘सिकंदर’ निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किया पोस्ट (sajid nadiadwala instagram)
फिल्म ‘सिकंदर’ के निर्माता ने ये फैसला देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद लिया है। फैंस भी उनके इस फैसले का सम्मान कर रहे हैं। अब फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर कल यानी शुक्रवार को रिलीज होगा। फैंस का कहना है कि हम 24 घंटे और इंतजार करने के लिए तैयार है। बस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ जाए।