निर्माता सुदीप शर्मा ने कही बड़ी बात
सीरीज के निर्माता सुदीप शर्मा ने कहा, “मैं प्राइम वीडियो के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखते हुए और ‘पाताल लोक’ के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन को पेश करते हुए रोमांचित हूं, एक ऐसी सीरीज जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और जिसने मनोरंजन को फिर से परिभाषित किया है। पहले सीजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे काफी उत्सुक कर दिया है।“पाताल लोक की मनोरंजक कहानी ने दर्शकों पर डाला प्रभाव
प्राइम वीडियो इंडिया ऑरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, “पाताल लोक’ ने मनोरंजक कहानी, शानदार किरदारों और सामाजिक सच्चाई के साथ दर्शकों पर प्रभाव डाला। प्राइम वीडियो में हम अपने शो में हमेशा दो आवश्यक पहलुओं को प्राथमिकता देते हैं। पहला है हमारे द्वारा बताई गई कहानियों की एकदम अलग हटकर प्रकृति और दूसरा उन कहानियों को हमारे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए सही समय की पहचान करना।”शो का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है।