scriptPaatal Lok 2 इस दिन ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर मचाएगी तहलका, रिलीज डेट आई सामने | Patrika News
OTT

Paatal Lok 2 इस दिन ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर मचाएगी तहलका, रिलीज डेट आई सामने

Paatal Lok 2 Release Date Updates: जयदीप अहलावत स्टारर क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

मुंबईDec 23, 2024 / 05:22 pm

Saurabh Mall

Paatal Lok 2 Updates: क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), इश्वाक सिंह और गुल पनाग स्टारर सीरीज भारतीय समाज के अंधेरे पक्ष को गहराई से दिखाती है।
शानदार सितारों से सजी सीरीज का पहला सीजन मनोरंजक कहानी के साथ दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब रहा था। नया सीजन भी इस मामले में कम नहीं है। इस बार सीरीज में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे सितारों की एंट्री हुई है।

निर्माता सुदीप शर्मा ने कही बड़ी बात

सीरीज के निर्माता सुदीप शर्मा ने कहा, “मैं प्राइम वीडियो के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखते हुए और ‘पाताल लोक’ के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन को पेश करते हुए रोमांचित हूं, एक ऐसी सीरीज जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और जिसने मनोरंजन को फिर से परिभाषित किया है। पहले सीजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे काफी उत्सुक कर दिया है।“
उन्होंने आगे बताया, “स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अनूठी कहानी को जीवंत करने के लिए एक आदर्श माध्यम के रूप में भी काम किया, जिसने हमारी टीम को एक मंच प्रदान किया। एक असाधारण टीम के साथ काम करना शानदार रहा। हमने इस ड्रामा को क्राइम और सस्पेंस के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”

पाताल लोक की मनोरंजक कहानी ने दर्शकों पर डाला प्रभाव

प्राइम वीडियो इंडिया ऑरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, “पाताल लोक’ ने मनोरंजक कहानी, शानदार किरदारों और सामाजिक सच्चाई के साथ दर्शकों पर प्रभाव डाला। प्राइम वीडियो में हम अपने शो में हमेशा दो आवश्यक पहलुओं को प्राथमिकता देते हैं। पहला है हमारे द्वारा बताई गई कहानियों की एकदम अलग हटकर प्रकृति और दूसरा उन कहानियों को हमारे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए सही समय की पहचान करना।”
उन्होंने कहा, “सुदीप, अविनाश और इस शानदार सीरीज के पीछे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एक बार फिर से काम करना और नई कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए हम उत्साहित हैं।”
शो का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Paatal Lok 2 इस दिन ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर मचाएगी तहलका, रिलीज डेट आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो