Jaya Prada: दिग्गज फिल्म अभिनेत्री ‘जयाप्रदा’ की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ मुरादाबाद की स्पेशल ‘एमपी-एमएलए’ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है। एक्ट्रेस को अभद्र टिप्पणी मामले में सोमवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह अदालत नहीं पहुंच सकीं। ऐसे में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
अभद्र टिप्पणी मामले में गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला?
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में सपा ने आजम खान के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इस चुनाव में आजम खान विजयी हुए थे। इसी कार्यक्रम में सपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने जया प्रदा पर अश्लील टिप्पणी की है। जिसके बाद इस मामले में आजम खान, एसटी हसन समेत छह सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
9 जनवरी, 2025 को होगी अगली सुनवाई
अब इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। पूर्व सांसद जया प्रदा को इस मामले में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं हो सकीं। जिसके बाद कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब इसकी अगली सुनवाई 9 जनवरी, 2025 को होगी।