scriptराम गोपाल वर्मा ने इधर अनाउंस की नई फिल्म ‘सिंडिकेट’, उधर जेल जाने का आया फरमान, अब क्या होगा? | Ram Gopal Varma announces new movie Syndicate later gets convicted cheque bounce case | Patrika News
बॉलीवुड

राम गोपाल वर्मा ने इधर अनाउंस की नई फिल्म ‘सिंडिकेट’, उधर जेल जाने का आया फरमान, अब क्या होगा?

Ram Gopal Varma New Movie Syndicate: राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपनी नई मूवी सिंडिकेट अनाउंस की। वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया। यहां जानें क्या है पूरा मामला।

मुंबईJan 23, 2025 / 06:15 pm

Jaiprakash Gupta

Ram Gopal Varma Convicted: मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक्स यानी ट्विटर पर अपनी नई मूवी की घोषणा की है। इसका नाम है सिंडिकेट। डायरेक्टर ने दावा किया है कि ये ‘अब तक की सबसे बड़ी फिल्म’ होगी और कसम खाई कि ये सिनेमा के उनके सभी पापों को धो देगी।

राम गोपाल वर्मा की नई मूवी 

सिंडिकेट मूवी की टैगलाइन है- “केवल मनुष्य ही सबसे भयानक जानवर हो सकता है।” इसकी स्टोरी के बारे में भी राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर बात की है। उन्होंने बताया कि इसकी स्क्रिप्ट एक भयानक संगठन पर बेस्ड है जो भारत के अस्तित्व को खतरे में डालता है। 
यह भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतजार, बॉबी देओल की Daku Maharaj हिंदी में होने जा रही है रिलीज, इमरजेंसी-आजाद’ का बिगाड़ेगी खेल

इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म सत्या के ब्लॉकबस्टर होने और उसके 100 मिलियन डॉलर कमाने पर वो सफलता के नशे में चूर हो गए थे। मगर फिर बाद में उन्होंने प्रण लिया था कि वो सत्या जैसी ही एक हिट फिल्म बनाएंगे। शायद सिडिकेट वही फिल्म है।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora का बड़ा खुलासा, बताया किन्हें मानती हैं रोमांस का प्रतीक

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Ram Gopal Varma new movie

मगर फिल्म के अनाउंस होने बाद ही इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इधर उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट की और उधर आज मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को चेक बाउंस मामले में 3 महीने की सजा सुना दी।
यह भी पढ़ें

Chhaava के ट्रेलर में औरंगजेब बन छाए अक्षय खन्ना के बेस्ट रोल, लोगों ने बजाई सीटी, जमकर हुई कमाई

राम गोपाल वर्मा केस

अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट 7 साल से इस मामले की सुनवाई कर रहा था। डायरेक्टर सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण अदालत ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
वारंट जारी होने के बाद से ही राम गोपाल वर्मा के फैंस चिंतित हैं। वो उनके बारे में सोच कर परेशान हो रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अगर वो जेल चले गए तो उनकी मूवी सिंडिकेट का क्या होगा?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राम गोपाल वर्मा ने इधर अनाउंस की नई फिल्म ‘सिंडिकेट’, उधर जेल जाने का आया फरमान, अब क्या होगा?

ट्रेंडिंग वीडियो