बता दें, ‘गुंटूर करम’ (Guntur Kaaram) फिल्म की ओटीटी डेट पर बड़ा अपटेड जो आया है। इसके अनुसार ‘गुंटूर करम’ 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। ये अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्टर शेयर करते हुए की है।
इस फिल्म में एक्टर के एक्शन सीन देखाने लायक है। वहीं, इसी दिन सुपरस्टार ‘धनुष’ की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी रिलीज हो रही है। कैप्टन मिलर (Captain Miller) 9 फरवरी को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी।