scriptमशहूर शायर निदा फाजली पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘मैं निदा’ IFFI 2024 में हुई रिलीज, डायरेक्टर ने बताया क्यों है खास | IFFI 2024 Main Nida Documentary made on Nida Fazli released | Patrika News
OTT

मशहूर शायर निदा फाजली पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘मैं निदा’ IFFI 2024 में हुई रिलीज, डायरेक्टर ने बताया क्यों है खास

IFFI 2024: 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मशहूर शायर और दार्शनिक निदा फाजली पर बनी डॉक्यूमेंट्री मैं निदा का प्रीमियर हुआ। यहां निर्माताओं ने बताया क्यों सबको ये डाक्यूमेंट्री जरूर देखनी चाहिए।

मुंबईNov 27, 2024 / 05:32 pm

Jaiprakash Gupta

Main Nida
IFFI 2024: 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हमें भारतीय सिनेमा की विविधता देखने को मिली। यहां हिंदी और गैरी हिंदी भाषा की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिन्हें भारतीय पैनोरमा में शामिल किया गया है।
इस बार के फिल्म फेस्टिवल में 81 देशों की 150 से अधिक फिल्में आई हैं। इनमें से इंडियन पैनोरामा में 25 फिल्मों को शामिल किया गया है। किसी मूवी का शामिल होना अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसी ही एक हिंदी डॉक्यूमेंट्री है ‘मैं निदा’, जिसका प्रीमियर आईएफएफआई में हुआ। इसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।
यह भी पढ़ें

विधु विनोद चोपड़ा ने बताया ‘12th फेल’ से जुड़ा किस्सा, जब सेट पर घुस आए थे बदमाश

निदा फाजली की पौराणिक यात्रा

IFFI 2024 Main Nida Documentary
‘मैं निदा’ एक ऑडियो-विजुअल बायोग्राफी-डॉक्यूमेंट है जो सामान्य रूप से दर्शकों और विशेष रूप से कलात्मक दुनिया का ध्यान सबसे महान आधुनिक भारतीय कवि, विद्वान और दार्शनिक निदा फाजली की पौराणिक यात्रा की ओर आकर्षित करता है।
यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan ने किया खुलासा इस टेनिस स्टार के हैं जबरा फैन, सुनाया मुलाकात का मजेदार किस्सा

मशहूर फिल्म निर्माता अतुल पांडे कवि, दार्शनिक और मानवतावादी निदा फाजली की असाधारण प्रतिभा से बहुत प्रेरित थे। वे पांच भाषाएं जानते थे, फिर भी सरल भाषा में लिखते थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्ति को उनके जीवनकाल में इंडस्ट्री में कभी भी उचित सम्मान नहीं मिला। इसने फिल्म निर्माता को आधुनिक भारतीय कवि निदा फाजली की कहानी को ऑडियो-विजुअल जीवनी के माध्यम से दुनिया को बताने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें

Son of Sardar 2 में ऐसा होगा अजय देवगन का लुक, ऑनलाइन लीक हुआ शूटिंग का वीडियो

IFFI 2024 Main Nida Documentary
उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे मनोरंजन उद्योग के इको-सिस्टम द्वारा एक खास तरह के कवियों, कविताओं और कलाकारों को बढ़ावा दिया जाता है। जबकि बाकी को किनारे कर दिया जाता है।”

यह भी पढ़ें

इम्तियाज अली ने सुनाया ‘जब वी मेट’ से जुड़ा किस्सा, करीना कपूर को लेकर हो गए थे चिंतित

इस अवसर पर निर्माता अतुल गंगवार भी मौजूद थे। वे निदा फाजली के साथ दो दशकों से जुड़े रहे हैं। उनके पास निदा फाजली के विभिन्न क्षणों को कैद करते हुए 210 घंटे की फुटेज सुरक्षित है। निर्देशक ने बताया कि पहले संपादन के बाद 121 मिनट की फुटेज बनी, तत्पश्चात 450 घंटे के संपादन और बीस सेकंड के कट के बाद 59 मिनट की अंतिम फुटेज बनी।

निदा फाजली को पढ़ें, आप थोड़े बेहतर इंसान बन जाएंगे

IFFI 2024 Main Nida Documentary
प्रोजेक्ट पर काम करते हुए पांडे इस प्रतिभाशाली व्यक्ति के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सलाह दी, “निदा फाजली को पढ़ें, आप थोड़े बेहतर इंसान बन जाएंगे। उनकी कविताएं जीवन के प्रति दृष्टिकोण बदल देंगी। उनका अनुसरण करें: हमारा समाज बेहतर होगा।”
यह भी पढ़ें

फिर जमेगी Akshay Kumar के साथ नाना पाटेकर की जोड़ी, Housefull 5 की लेटेस्ट फोटो और अपडेट आई है

इस अवसर पर मौजूद निदा फाजली की पत्नी और 34 वर्षों तक उनकी साथी रहीं मालती जोशी फाजली ने कहा कि निदा साहब कहा करते थे – ” धर्म को किनारे रखो, संघर्ष से जीवन को जीतो।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / मशहूर शायर निदा फाजली पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘मैं निदा’ IFFI 2024 में हुई रिलीज, डायरेक्टर ने बताया क्यों है खास

ट्रेंडिंग वीडियो