scriptKanguva OTT Release: ‘कंगुवा’ इस त्यौहार पर ओटीटी पर होगी रिलीज, घर बैठे देख पाएंगे बॉबी देओल-सूर्या की टक्कर | Kanguva OTT Release When and where to watch the Suriya Bobby Deol Movie | Patrika News
OTT

Kanguva OTT Release: ‘कंगुवा’ इस त्यौहार पर ओटीटी पर होगी रिलीज, घर बैठे देख पाएंगे बॉबी देओल-सूर्या की टक्कर

Kanguva OTT Release: बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यहां जानिए कब और कहां इसे देख पाएंगे।

मुंबईDec 02, 2024 / 01:07 pm

Jaiprakash Gupta

Kanguva
Kanguva OTT Release: साउथ इंडियन स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल प्ले किया है। इसमें सूर्या डबल रोल में नजर आए।
बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास नहीं कर सकी। मगर अब इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai के साथ एक शख्स की सेल्फी हुई वायरल, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन?

Kanguva OTT Release
सिरूथाई शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो के पास हैं। इसे प्लेटफॉर्म ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। इसलिए इसे हिंदी और अन्य भाषाओं में इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

Kanguva: सूर्या से लेकर लॉर्ड बॉबी तक, जानिए ‘कंगुवा’ के लिए किस स्टार को मिली कितनी फीस

कंगुवा की ओटीटी रिलीज डेट 

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगुवा को रिलीज होने के 8 सप्ताह बाद डिजिटली रिलीज किया जाएगा। यानी इस मूवी को अगले साल पोंगल के त्यौहार पर रिलीज किया जा सकता है। इसे 14-17 जनवरी 2025 में किसी भी डेट पर रिलीज किया जा सकता है। ऑफिशियल डेट अनाउंस होना बाकी है। पर पोंगल पर रिलीज किया जाना तय है। 
यह भी पढ़ें

हार्दिक की एक्स वाइफ Natasa Stankovic ने इंस्टा पर शेयर की दिल की बात, बोलीं- तुम आखिरी हो..

कंगुवा की कहानी

Kanguva OTT Release
कहा जा रहा है कि ओटीटी रिलीज के बाद ‘कंगुवा’ के बेहतर ध्यान आकर्षित करने की संभावना है। फिल्म से दिशा पाटनी ने अपना तमिल डेब्यू किया है। इसमें वो सूर्या की प्रेमिका के रूप में दिखाई दी हैं। ‘कंगुवा’ प्राचीन काल में सेट की गई एक महाकाव्य फंतासी एक्शन फिल्म है, जो सूर्या द्वारा निभाए गए एक शक्तिशाली नायक की कहानी पर आधारित है।
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

कंगुवा का बजट

लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही क्योंकि फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही। अब देखना ये है कि ये ओटीटी पर हिट हो पाती है या नहीं। 

Hindi News / Entertainment / OTT News / Kanguva OTT Release: ‘कंगुवा’ इस त्यौहार पर ओटीटी पर होगी रिलीज, घर बैठे देख पाएंगे बॉबी देओल-सूर्या की टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो