Kanguva OTT Release: साउथ इंडियन स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल प्ले किया है। इसमें सूर्या डबल रोल में नजर आए।
सिरूथाई शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो के पास हैं। इसे प्लेटफॉर्म ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। इसलिए इसे हिंदी और अन्य भाषाओं में इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगुवा को रिलीज होने के 8 सप्ताह बाद डिजिटली रिलीज किया जाएगा। यानी इस मूवी को अगले साल पोंगल के त्यौहार पर रिलीज किया जा सकता है। इसे 14-17 जनवरी 2025 में किसी भी डेट पर रिलीज किया जा सकता है। ऑफिशियल डेट अनाउंस होना बाकी है। पर पोंगल पर रिलीज किया जाना तय है।
कहा जा रहा है कि ओटीटी रिलीज के बाद ‘कंगुवा’ के बेहतर ध्यान आकर्षित करने की संभावना है। फिल्म से दिशा पाटनी ने अपना तमिल डेब्यू किया है। इसमें वो सूर्या की प्रेमिका के रूप में दिखाई दी हैं। ‘कंगुवा’ प्राचीन काल में सेट की गई एक महाकाव्य फंतासी एक्शन फिल्म है, जो सूर्या द्वारा निभाए गए एक शक्तिशाली नायक की कहानी पर आधारित है।
लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही क्योंकि फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही। अब देखना ये है कि ये ओटीटी पर हिट हो पाती है या नहीं।