पोस्टर के लीक होने से यह बात साफ हो गई है कि मेकर्स ने पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ही पुष्पा 3 पर काम शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही पुष्पा के साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने एक फोटो शेयर की थी।
फोटो से मिला बड़ा हिंट, वायरल होते ही करना पड़ा डिलीट
फोटो में पीछे पुष्पा 3: द रैम्पेज लिखा हुआ नजर आया। जैसे ही यह फोटो सामने आई, फैंस के बीच हलचल मच गई। मामला बढ़ता देख रेसुल पुकुट्टी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत ही पोस्ट डिलीट कर दी। हालांकि, उनके पोस्ट डिलीट करने का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यह फोटो पहले ही फैंस के बीच वायरल हो चुकी थी।
पुष्पा 3 में नए स्टार की एंट्री की खबर
इस बीच, पुष्पा 3 में एक नए विलेन की एंट्री की खबर भी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 में एक खतरनाक विलेन दिखाई देगा और पुष्पा 3 में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एंट्री हो सकती है। कुछ दिन पहले विजय देवरकोंडा ने पुष्पा 3 के डायरेक्टर सुकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी तारीफ की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में यह संकेत दिया कि वह भी पुष्पा 3 का हिस्सा बन सकते हैं।
देवरकोंडा ने किया दावा, जल्द करेंगे सुकुमार के साथ काम
इस खबर ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। विजय देवरकोंडा ने दावा किया है कि वह जल्द ही डायरेक्टर सुकुमार के साथ काम करने वाले हैं और वह इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनके पोस्ट में पुष्पा 3 का जिक्र स्पष्ट रूप से किया गया है।