scriptBarack Obama इस इंडियन फिल्म के हुए दीवाने, मूवी का नाम जान चौंक जायेंगे आप! | Barack Obama became crazy about the film All We Imagine as Light | Patrika News
बॉलीवुड

Barack Obama इस इंडियन फिल्म के हुए दीवाने, मूवी का नाम जान चौंक जायेंगे आप!

Barack Obama: हर बार की तरह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी फेवरेट मूवी लिस्ट 2024 सोशल मीडिया पर साझा की है। इस लिस्ट में एक फिल्म ऐसी भी है, जो भारतीय है। फिल्म ने एक दो नहीं बल्कि 23 से ज्यादा खिताब जीते हैं।

मुंबईDec 21, 2024 / 09:17 pm

Saurabh Mall

Barack Obama: विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी फेवरेट मूवी की लिस्ट फैंस के लिए साझा कर दी है। इसमें सबसे खास बात यह है कि पूर्व राष्ट्रपति के इस लिस्ट में एक इंडियन फिल्म का नाम भी शामिल है। दरअसल अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा फिल्मों से काफी जुड़ाव रखते हैं। वह म्यूजिक के भी काफी शौक़ीन हैं। साल के अंत फिल्मों की लिस्ट शेयर कर वह अपने फैंस से देखने की अपील भी करते हैं।

फेवरेट मूवी लिस्ट में इस भारतीय फिल्म का नाम शामिल

बराक ओबामा की लिस्ट में पहला नाम फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” (All We Imagine as Light) का है। यह एक इंडियन फिल्म है, जिसे पायल कपाड़िया ने बनाया है।
यह फिल्म दुनियाभर में काफी चर्चा में रही। खासकर तब जब 2024 के “कांस फिल्म फेस्टिवल” (Cannes Film Festival 2024) में ग्रांड पिक्स पुरस्कार मिला। इस फिल्म के जरिए ही कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का 41 साल का सूखा समाप्त हो गया था।

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने जीते 23 से ज्यादा खिताब

इसके अलावा डायरेक्टर ‘पायल कपाड़िया’ की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने डेनवर में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता। साथ ही शिकागो में बेस्ट फॉरेन फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। यही नहीं फिल्म के नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 2 नॉमिनेशन रहे थे। इसके अलावा गोथम अवॉर्ड सहित 23 से ज्यादा खिताब अवॉर्ड फेस्टिवल्स में अपने नाम किए।

कैसी है फिल्म की कहानी; इसे भी जानें?

फिल्म की कहानी बेहद यूनिक और शानदार है। फिल्म दो नर्सों की जिंदगी पर बनी है। दोनों एक सरकारी अस्पताल में काम करती हैं। एक नर्स शादी-शुदा है और उसका पति विदेश चला जाता है पर उसकी पति से बात नहीं होती है। वहीं दूसरी नर्स का एक मुस्लिम बॉयफ्रेंड है पर वो जानती है कि उसके घरवाले कभी भी उसकी शादी एक मुस्लिम से होने नहीं देंगे। फिल्म की कहानी घरेलू समाज के सोच को उजागर करती है। ये फिल्म जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है ये आपको सोचने समझने पर मजबूर कर देगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Barack Obama इस इंडियन फिल्म के हुए दीवाने, मूवी का नाम जान चौंक जायेंगे आप!

ट्रेंडिंग वीडियो