अभिषेक बच्चन के साथ अपने कथित लिंकअप की खबरें
पिछले कुछ हफ्तों से अभिनेत्री “दसवीं” के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ अपने कथित लिंकअप की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। हालांकि, बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने अफवाहों को तुरंत खारिज करते हुए उन्हें शरारती, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से बकवास बताया।अक्षय की आगामी फिल्म “स्काई फोर्स” में नजर आएंगी एक्ट्रेस
अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म “सजनी शिंदे का वायरल वीडियो” में देखा गया था, जहां उन्होंने बेला बरोट का किरदार निभाया था। मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित मिस्ट्री थ्रिलर में राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे भी हैं।Source : IANS