scriptPushpa 3: ‘Allu Arjun’ की नई फिल्म की शूटिंग रुकी! मेकर्स जल्द ला रहे हैं ‘पुष्पा 3’ | Pushpa 3 Allu Arjun new priority focus on third part with Sukumar | Patrika News
बॉलीवुड

Pushpa 3: ‘Allu Arjun’ की नई फिल्म की शूटिंग रुकी! मेकर्स जल्द ला रहे हैं ‘पुष्पा 3’

Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म त्रिविक्रम के निर्देशन में बनने वाली थी। लेकिन ‘पुष्पा 3’ के जल्द निर्माण के लिए इस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है।

मुंबईDec 22, 2024 / 08:08 am

Vikash Singh

Allu Arjun ‘Pushpa 3’ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी ताबड़तोड़ कमाई की है। 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ के इस सीक्वल को दर्शकों का झोली भरकर प्यार मिल रहा है। हिंदी पट्टी में भी फिल्म ने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। ऐसे में, दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता के बीच अब इसके तीसरे भाग ‘पुष्पा 3’ पर तेजी से काम शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं।

‘पुष्पा 3’ पर तुरंत काम शुरू करना चाहते हैं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun in Pushpa 3)

फिल्म की भारी सफलता को भुनाते हुए, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने ‘पुष्पा 3’ के निर्माण में देरी न करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता का मानना है कि दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए इस परियोजना को प्राथमिकता देनी होगी। इसके लिए निर्माता और निर्देशक सुकुमार के साथ मिलकर इसकी योजना पर काम शुरू हो चुका है।
pushpa

त्रिविक्रम की फिल्म को किया गया स्थगित

अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म त्रिविक्रम के निर्देशन में बनने वाली थी। लेकिन ‘पुष्पा 3’ के जल्द निर्माण के लिए इस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने इस फिल्म को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है, ताकि दर्शकों का रोमांच बरकरार रहे।
यह भी पढ़ें

Arjun Kapoor Podcast: मैं खोने से डरता…’,मां की मौत और पिता की दूसरी शादी से डर गए थे अर्जुन, किया खुलासा

राम चरण और सुकुमार की परियोजना पर असर

निर्देशक सुकुमार पहले से ही राम चरण के साथ एक फिल्म की कॉन्ट्रैक्ट में थे। हालांकि, राम चरण वर्तमान में बुची बाबू सना की फिल्म में व्यस्त हैं, जिसमें जान्हवी कपूर भी अहम भूमिका में हैं। ऐसे में सुकुमार के पास ‘पुष्पा 3’ पर काम करने का मौका मिल सकता है।
ramcharan

दो साल तक टल सकती है त्रिविक्रम की फिल्म

राम चरण की प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब छह महीने का वक्त लगेगा। इस समय का उपयोग सुकुमार ‘पुष्पा 3’ की योजना और निर्माण में करेंगे। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो त्रिविक्रम के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को एक या दो साल के लिए स्थगित किया जा सकता है।

दर्शकों के लिए रोमांचक इंतजार

अल्लू अर्जुन और सुकुमार की जोड़ी ने पहले दो भागों में जो जादू बिखेरा, उसने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘पुष्पा 3’ इस उम्मीद पर कितना खरा उतरता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pushpa 3: ‘Allu Arjun’ की नई फिल्म की शूटिंग रुकी! मेकर्स जल्द ला रहे हैं ‘पुष्पा 3’

ट्रेंडिंग वीडियो