हम सुन रहे थे कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। देख यह रहे हैं कि लोगों की आंखों का पानी सूखता जा रहा है। जिस प्रकार हमास (फिलिस्तीन) ने अचानक इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया और सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी, हजारों को घायल कर दिया, वह घटना विश्व को चौंकाने वाली ही थी।
•Oct 18, 2023 / 10:11 am•
Gulab Kothari
गुलाब कोठारी
हम सुन रहे थे कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। देख यह रहे हैं कि लोगों की आंखों का पानी सूखता जा रहा है। जिस प्रकार हमास (फिलिस्तीन) ने अचानक इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया और सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी, हजारों को घायल कर दिया, वह घटना विश्व को चौंकाने वाली ही थी। कौन देश इजरायल की शक्ति और युद्ध-कौशल से अनजान है? पहले भी प्रमाणित हो चुका है। फिलिस्तीनी क्षेत्र बहुत ही छोटा क्षेत्र है जो आज तो मूल में इजरायल का अंग-सा ही लगता है। उसमें भी गाजा में हमास का आतंकवादी गुट कोई लाखों की संख्या में नहीं है। फिर भी यह हमला इतना आक्रामक?
इजरायल को इस हमले से बड़ी ठेस पहुंची है। उसका आत्मसम्मान आहत हुआ है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू की आवाज में प्रतिशोध की ज्वाला दिख रही है। हमास का नामोनिशान नहीं बचने की उनकी घोषणा से यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। युद्ध क्षेत्र में बेगुनाह नागरिक मरते हैं, यातनाएं भोगते हैं, यह तो एक शाश्वत सत्य बन गया है। इजरायल ने उनको पलायन का अवसर देकर मानवता का परिचय दिया है।
Hindi News / Prime / Opinion / ताकतों का खेल
ओपिनियन
Opinion: नश्तर : अक्षम्य अपराध
23 hours ago
ओपिनियन
Opinion: नश्तर : अक्षम्य अपराध
23 hours ago