scriptनोएडा में होगा यूपी का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 3000 से अधिक हाईराइज इमारतों को फायदा, प्रस्ताव पास | Tallest Hydraulic Platform to be Installed in Noida | Patrika News
नोएडा

नोएडा में होगा यूपी का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 3000 से अधिक हाईराइज इमारतों को फायदा, प्रस्ताव पास

नोएडा में सूबे का सबसे आधुनिक और सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लगेगा। इसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण मिलकर खरीदें। तीनों प्राधिकरण 6-6 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। चेयरमैन संजीव मित्तल की मौजूदगी में नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा की गई। प्लेटफार्म की ऊंचाई 72 मीटर होगी।

नोएडाApr 05, 2022 / 01:14 pm

Karishma Lalwani

Tallest Hydraulic Platform to be Installed in Noida

Tallest Hydraulic Platform to be Installed in Noida

नोएडा में सूबे का सबसे आधुनिक और सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लगेगा। इसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण मिलकर खरीदें। तीनों प्राधिकरण 6-6 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। चेयरमैन संजीव मित्तल की मौजूदगी में नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा की गई। प्लेटफार्म की ऊंचाई 72 मीटर होगी। अब तक प्रदेश में सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म 42 मीटर का है। यह प्लेटफॉर्म 104 मीटर ऊंचा होगा जिसकी मदद से अग्निशमन विभाग 35 मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने में सक्षम होगा। बोर्ड में प्रस्ताव पास हो चुका है। अब खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अग्निशमन विभाग को दिया जाएगा प्लेटफार्म

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीद के लिए कंपनी फाइनल नहीं की गई है। मगर, जैसे ही यह फाइनल होगा इसे खरीदकर अग्निशमन विभाग को दे दिया जाएगा। अभी होजपाइप, वेटराइजर, आदि संसाधनों का प्रयोग ऊंची इमारतों के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें

Gorakhnath Mandir Attack: आरोपी मुर्तजा से एटीएस जांच में कई खुलासे, जेहादी वीडियो देखकर हुआ ब्रेनवॉश, पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया जेल

अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं

एक आकलन के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब तीन हजार हाईराइज इमारतें हैं। नोएडा की ऊंची इमारतों के ऊपरी तल पर आग लगने या हादसा होने पर वहां पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं है। ऐसे में बमुश्किल ही किसी की जान बच पाई है। वर्तमान में विभाग के पास केवल 42 और 32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है।
यह भी पढ़ें

योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, वक्‍फ बोर्ड की जमीनों पर चलेगा बुल्डोजर

नोएडा प्राधिकरण का विकास पर जोर

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण इस वर्ष 2022-23 में 4,880 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसमें नोएडा की बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण 6-6 करोड़ रुपये खर्च करेंगे।
नोएडा में आग के बड़े हादसे

– बेहलोलपुर में 150 झुग्गियों में आग लगने से दो की मौत

– सेक्टर- 53 गीझौड़ में स्पा में आग लगने से दो की जलकर मौत
– सेक्टर- 63 की एक कंपनी में आग लगने से कर्मी की मौत

– सेक्टक- 11 की एक कंपनी में आग लगने से छह की मौत

ग्रेटर नोएडा में हुए कितने हादसे
2019 में 1729

2022 में 1245

2021 में 1388

Hindi News / Noida / नोएडा में होगा यूपी का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 3000 से अधिक हाईराइज इमारतों को फायदा, प्रस्ताव पास

ट्रेंडिंग वीडियो