भीड़भाड़ वाली जगहों पर चलेगा चेकिंग अभियान
इसके अलावा 7 कंपनी पीएसी बल की भी ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगी। पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा पिनाक कमांडो एवं क्यूआरटी की टीमें विभिन्न लोकेशन पर रिर्जव रखी गई है। डॉग स्वायड व बीडीएसएस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन सर्विलान्स की विभिन्न टीमों को नियुक्त करके चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी?
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिग-जैग बैरियर, ब्रेथ एनालाइजर एवं स्पीडोमीटर के द्वारा ट्रैफिक पुलिस एवं जोन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नोएडा जोन में सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन गलैरिया व सेंट्रल
नोएडा जोन के गौर सिटी मॉल, सेक्टर-110 मार्केट, एच ब्लॉक मार्केट, एडवांट माल व ग्रेटर नोएडा जोन के जगत फार्म, वेनिस मॉल, परी चौक व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर चेकिंग की जाएगी। किसी भी स्थान, मॉल, क्लब, सामुदायिक केंद्रों इत्यादि में बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दिया जाए।
गलत जगह पार्किर की तो भुगतना होगा खामियाजा
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी वाहन तय किए गए पार्किंग स्थल में ही खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा कही भी वाहन खड़ा मिलता है तो उसे क्रेन से टोह कर लिया जाएगा। पार्किंग के लिए सभी मॉल व महत्वपूर्ण स्थानों के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है। यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी संबंधित अथॉरिटी की रहेगी। कोई भी अव्यवस्था होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी मॉल प्रबंधन को पार्किंग में उचित रोशनी की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है।
ओवरस्पीडिंग पड़ सकती है भारी
ओवरस्पीड वाहन को रोकने के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से 115 प्वाइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। 30 स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में भी रहेगा डायवर्जन
राजधानी लखनऊ में भी साल के अंतिम दिन और नए साल के मद्देनजर मंगलवार को शहर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ये डायवर्जन दोपहर से शुरू होकर देर रात तक लागू रहेगा। हजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, महानगर, गोमतीनगर, कमता, लालबाग, चौक क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बदला रहेगा। यह जानकारी डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने दी।