scriptमालिक का विश्वासपात्र बन कंपनी से उड़ाए 15 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान | police arrested 4 in theft of 15 lac | Patrika News
नोएडा

मालिक का विश्वासपात्र बन कंपनी से उड़ाए 15 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Highlights:
-फेज 2 थाना क्षेत्र का मामला
-पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
-चोरी के 12 लाख 41 हजार रुपए नकद बरामद

नोएडाFeb 05, 2021 / 09:22 am

Rahul Chauhan

moneylaund2.jpg

Market investors beware, your money may sink in March-April

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। थाना फेज-2 पुलिस ने सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में हुई 15 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए कंपनी के एक कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के 12 लाख 41 हजार रुपए नगद, तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए सुभाष हल्दर, सामल हल्दर, तापस सिकन्दर, गोविन्दा हल्दर के मैट्रो पिलर नम्बर 215 के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदी ने पकड़े जाने के बाद अस्थाई जेल में फांसी लगाकर जान दी

एडीसीपी क्राइम इलारमन ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 में स्थित एक सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 29 जनवरी की रात को सैलरी बांटने के लिए रखे गए 15 लाख रुपए चोरी हो गये थे। पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा तफतीश के आधार पर घटना की जांच कर कंपनी के कर्मचारी सुभाष हलधर के साथ सामल हलदर, तापस तथा गोविंदा हलधर को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें: फरार कैदी ने गिरफ्तारी के बाद उठाया खौफनाक कदम

एडीसीपी क्राइम ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुभाष हलदर सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 12 साल से काम कर रहा था और वह कंपनी के मालिक का विश्वास पात्र व्यक्ति था। उसने ही चोरी का की साजिश रची और इसमे इस में अपने परिचितों को शामिल किया था। सीसीटीवी फुटेज तथा तफतीश के दौरान सुभाष की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 12 लाख 41 हजार रुपये नगद, एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
https://youtu.be/scMzbbcEyIo

Hindi News / Noida / मालिक का विश्वासपात्र बन कंपनी से उड़ाए 15 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो