अटल बिहारी वाजपेयी यह खाने के थे शौकीन, जानकर सन्न रह जाएंगे आप
हेल्थ बुलेटिन में यह बात आर्इ सामने
अटल बिहारी के एम्स में भर्ती होने के बाद से दो से तीन बुलेटिन जारी हो चुके है। इनमें उनकी हालत में सुधार नहीं दिख रहा है। वहीं डाॅक्टरों की टीम लगातार उन पर निगरानी पर लगी हुर्इ है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Critical) है। उन्हें देखने के लिए बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है। इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और मीनाक्षी लेखी उन्हें देखने एम्स पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से AIIMS में भर्ती हैं। उन्हें (Atal Bihari Vajpayee) लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।वहीं इससे पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत स्थिर है।
पूर्व प्रधानमंत्री के लिए देशभर में मांगी जा रही दुआ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुर्इ है।वहीं उनके जीवन के वेस्ट यूपी के सहारनपुर, बागपत, से लेकर नोएडा आैर ग्रेटर नोएडा के साथ ही देश भर में लोग दुआ करने में लगे है। स्कूल से लेकर मदरसों में भी उनके जल्द सही होने की दुआ मांगी जा रही है।वहीं सहारनपुर से भाजपा के कर्इ दिग्गज नेता दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो चुके है।