5 हजार 759 बेरोजगारों के आवेदन पर कोई निर्णय नहीं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत अब तक दस, बीस और पचास हजार की योजना के लिए 25 हजार 783 आवेदन आए हैं। इसमें तीनों योजनाओं में बीस हजार 24 हितग्राहियों को ऋण वितरण किए जा चुके हैं। शेष अब तक 5 हजार 759 बेरोजगारों के आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। इसमें ज्यादातर निरस्त हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि पोर्टल अपडेट हो रहा है। जनवरी में नए आवेदनों पर रोक लगा दी गई है। पोर्टल अपडेट के बाद योजना के तहत मिलने वाली राशि भी अपग्रेड हो जाएगी। आवेदनों पर रोक लगाए जाने के बाद बेरोजगार आवेदन लेकर एमपी ऑनलाइन केंद्र से नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
नगर निगम और छनेरा नगर पंचायत पीछे जनवरी में दस दिन के भीतर 300 से अधिक आवेदन बैरंग लौट गए। लक्ष्य पूरा करने नगर निगम व छनेरा पीछेशासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में नगर निगम और छनेरा नगर पंचायत पीछे है। जबकि मूंदी, ओंकारेवर, और पंधाना अव्वल है। नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार 12 जनवरी की स्थिति में 725 आवेदनों को स्वीकृत कर फाइलें बैंकों में भेज दी गई हैं। स्वीकृत प्रकरणों के तहत आवेदनों को लाभ वितरण करने की प्रक्रिया लंबित है। इससे रोजगार चालू नहीं कर पा रहे हैं।
फैक्ट फाइल नगर पंचायत लक्ष्य स्वीकृत वितरण के लिए लंबित नगर निगम 19886 14927 542 मूंदी 974 952 04 पंधाना 1031 956 40 छनेरा 1734 1285 62 ओंकारेश्वर 1258 1904 77
कुल 25783 20024 725 नोट : आंकड़़े निगम कार्यालय से लिए गए हैं। 12 जनवरी की स्थिति में। इनका कहना….मोहम्मद सईद शाह, सिटी मैनेजर, आजीविका मिशन…पीएम स्वनिधि योजना का पोर्टल अपग्रेड किया रहा है। दिसंबर तक जो आवेदन आए उसे स्वीकृति कर बैंक भेज दिए गए। नए आवेदनों के लिए शासन से आदेश जारी किए जाएंगे। अभी ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं हो रहे हैं। स्वीकृति के बाद पेंडिंग प्रकरणों के वितरण की प्रक्रिया चल रही है।