दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के मध्यप्रदेश से आगे के हिस्से का निर्माण तेजी से चल रहा है। अभी एमपी से आगे राजस्थान तक 269 किमी तक यातायात चल रहा था। अब इसमें 30 किलोमीटर की वृद्धि कर दी गई है। लबान से गोपालपुर तक का हिस्सा भी चालू हो गया है। इस प्रकार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अब करीब 300 किमी का सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब मध्यप्रदेश के पूरे और राजस्थान के ज्यादातर हिस्से पर यातायात चालू चुका है। अब तक एमपी के झाबुआ के थांदला से कोटा के चेचट तक का 269 किमी का 8 लेन एक्सप्रेस चालू था। लबान से गोपालपुर तक 30 किमी का एक्सप्रेस वे भी अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। यहां अब फ्यूल स्टेशन, रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाएं भी मिलने लगी हैं।