पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर दर्ज दुष्कर्म केस में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की गहराई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि एफएसएल रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव की गई। एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की निष्पक्ष जांच जरूरी है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई हेमंत कटारे के साथ ही भूपेंद्र सिंह ने उनके भाई योगेश को भी घेरा। उन्होंने सीएम और डीजीपी से दोनों भाइयों के आपराधिक मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि योगेश के संरक्षण में मादक पदार्थों की बिक्री सहित अन्य अवैध कारोबार किए जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने पत्र में योगेश कटारे के संबंध में विस्तार से लिखा। उस पर तीन दर्जन आपराधिक केस दर्ज हैं। भूपेंद्र सिंह का आरोप है कि योगेश के भोपाल में आईएसबीटी के पेट्रोल पंप की आड़ में अफीम, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया जिसपर केस भी दर्ज हुआ। भूपेंद्र सिंह के अनुसार इस केस में आरोपी हेमंत कटारे की एफएसएल जांच की रिपोर्ट पैसे देकर बदल दी गई। आरोप है कि पाॅजिटिव से रिपोर्ट निगेटिव कराई गई।
इधर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह के आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी किया। दुष्कर्म केस के संबंध में उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने वह एफआईआर निरस्त कर दी है। उन्होंने गृहमंत्री रहते हुए मुझ पर झूठा केस दर्ज कराया था। उस महिला ने कोर्ट को दिए शपथ पत्र में भी लिखा था कि बीजेपी नेताओं ने यह साजिश रची थी।
हेमंत कटारे ने एफएसएल रिपोर्ट बदलवाने के संबंध में सफाई दी कि आप खुद उस समय मंत्री थे। उन्हें कानून का ज्ञान ही नहीं, गृहमंत्री बनने लायक ही नहीं थे। भाई योगेश पर लगे आरोप पर कहा कि यदि पूरे 35 आरोप की लिस्ट दे देंगे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।