कटारे ने आरोप लगाया, उनके मंत्री रहते सौरभ को समरसा, करहल, नहर, चिरूला चारों चेकपोस्टों पर एक साथ प्रभार दिया गया। नियमानुसार चेकपोस्टों का प्रभारी परिवहन निरीक्षक को दिया जाता है। कटारे ने सौरभ की नियुक्ति को लेकर तत्कालीन परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह, आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त के पीए सत्यप्रकाश की भूमिका पर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पर एफआइआर दर्ज हो और भाजपा उन्हें बर्खास्त करे। कटारे ने कहा, वे सभी दस्तावेज के साथ लोकायुक्त से भी शिकायत करेंगे।
‘कटारे पर मानहानि का केस करूंगा’
कटारे के आरोपों को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिरे से नकारते हुए मानहानि का केस करने की बात कही। उन्होंने कहा, मेरे मंत्री रहते सौरभ कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा, ऐसी कौन सी नोटशीट है जिसमें मैंने सौरभ की अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया। यह तो दूर की बात है, मैंने विचार करने भी लिखा तो नोटशीट बताएं।