scriptएमपी बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब इन कार्ड धारकों को नहीं देनी होगी फीस | MP Board decides that children of Sambal card holders will not have to pay exam fees of 10th and 12th exams | Patrika News
समाचार

एमपी बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब इन कार्ड धारकों को नहीं देनी होगी फीस

MP Board : एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत… अब संबल कार्ड धारकों के बच्चों को नहीं देनी होगी परीक्षा फीस।

भोपालSep 26, 2024 / 05:10 pm

Akash Dewani

MP Board Result 2024
MP Board : मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल (MP Board) द्वारा अगले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया गया है। उन्होंने संबल कार्ड धारकों के बच्चों को परीक्षा फीस में छूट नहीं देने वाले नियम को दोबारा पलटने का मन बनाया है।
एमपी बोर्ड ने इसके लिए एडमिशन पालिसी में संशोधन करने का फैसला लिया है। बता दें कि, जनरल और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को करीब 1200 रूपए की परीक्षा फेस भरनी पड़ती थी जिससे विद्यार्थी खुश नहीं थे। हालांकि, परीक्षा फीस में एससी-एसटी वर्ग के बच्चों को पहले ही छूट दी गई है। बहरहाल, अब इस फीस का भुगतान मध्यप्रदेश सरकार करेगी।
यह भी पढ़े – Navratri 2024 : मैहर के मां शारदा मंदिर को लेकर बड़ा फैसला, खत्म होगी यह सुविधा

2018 में मिली थी छूट

मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर साल 2018 से संबल योजना के कार्ड धारकों के बच्चों को भी फीस में छूट देने की योजना बनाई थी। इस फैसले से योजना के तहत संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के करीब ढाई लाख बच्चो को इसका सीधा लाभ मिल रहा था। लेकिन साल 2024-25 में लाई गयी नई एडमिशन पॉलिसी के अन्तर्गत इस इस योजना को बंद कर दिया गया था जिससे इससे विद्यार्थी परेशान थे। बोर्ड के अधिकारियों ने इस योजना को बंद करने के पीछे कारण बताया कि यह प्रवेश नीति में त्रुटि की वजह से हुआ था। इसका एक कारण यह भी बताया गया था कि राज्य सरकार ने एमपी बोर्ड को पिछली परीक्षा राशियों का भुगतान नहीं किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने 2018 में निर्देश दिए थे कि संबल योजना के तहत पात्र 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा फीस एमपी बोर्ड वहन करेगा।
यह भी पढ़ें
एमपी का बजट होगा शून्य से शुरू, जानें क्या है इसकी पूरी कहानी

30 सितंबर से जमा होंगे फॉर्म

एमपी बोर्ड के पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन में संबल योजना के छात्रों को फीस छूट का विकल्प दिया गया है। उन्होंने की 12वीं के परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क 12 सौ रुपए के साथ 30 सितंबर तक जमा होना शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद विलंब शुल्क लग जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / एमपी बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब इन कार्ड धारकों को नहीं देनी होगी फीस

ट्रेंडिंग वीडियो