scriptमारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपियों का निकाला जुलूस | Patrika News
उदयपुर

मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपियों का निकाला जुलूस

खेरवाड़ा. थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले राहगीर को रोककर मारपीट करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तीन की तलाश में जुटी है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

उदयपुरNov 20, 2024 / 01:54 am

surendra rao

पुलिस की ओर से आरोपियों का निकाला गया जुलूस।

उदयपुर.खेरवाड़ा. थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले राहगीर को रोककर मारपीट करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तीन की तलाश में जुटी है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि बंजारिया में हाइवे अंडरब्रिज के ऊपर सर्विस रोड के किनारे अज्ञात बदमाशों द्वारा राहगीर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। जिस पर टीम गठित कर कार्रवाई की। उस क्षेत्र में लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की जांचकर पीड़ित की बाइक के नंबर से पीड़ित का पता कर प्रार्थी गौतमलाल पिता मोगा मेघवाल 55 वर्ष निवासी मेघवाल बस्ती रन्देलातह.सलूम्बर से रिपोर्ट ली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिये के अनुसार दो आरोपी आशीष (21) पिता चुन्नीलाल डामोर और रामलाल (38) पिता लक्ष्मण डामोर मीणा बंजारिया उपला फला को गिरफ्तार किया। वहीं बाकी नामजद की तलाश जारी है। जिनका खेरवाड़ा में जुलूस भी निकाला गया। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने भी सराहना की।
यह की थी वारदात

पीड़ित ने बताया कि रन्देला से अहमदाबाद जाने के लिए वह और काका वाला भाई शंकरलाल के साथ बाइक पर टोकर कल्याणपुर रोड होते हुए रात सवा नौ बजे बन्जारिया पुलिया के सर्विस रोड उतार तक पहुंचे थे। तभी 4 से 5 लड़के बाइक के आगे आए और बाइक को रूकवा दिया और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। जिससे दोनों के शरीर पर चोटें आई।
टीम का गठन

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने मारपीट के वायरल वीडियो में पीड़ित एवं अज्ञात बदमाशों का पता लगाने थाना स्तरीय विशेष टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज से जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर अज्ञात बदमाशों का पता लगाकर दो आरोपियों को पकड़ा । आरोपियों ने पूछताछ में अन्य आरेपियों का भी नाम बताया।

Hindi News / Udaipur / मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपियों का निकाला जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो