झुग्गी बस्ती की इन लड़कियों के डांस में इतना जुनून और इतनी भावनाएं थी कि, एक तरफ तो इसे देखकर नीतू सिंह खुद के आंसू नहीं रोक पाईं तो वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने उनके डांस की जमकर तारीफ करते हुए उनके ग्रुप का नाम ‘गली गर्ल्स’ रखा है। वहीं, कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी ने यहां तक कह दिया कि, इस मंच से तुम्हारी शुरुआत है, अब तुम्हारे हर सपने पूरे होंगे। देश ही नहीं बल्कि दुनिभाभर में लोग तुम्हारे डांस के दीवाने हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- यहां आइसक्रीम बेचकर गुजारा कर रहा है नेशनल चैंपियन, दिव्यांग खिलाड़ी ने एथलेक्टिस में जीता है ब्रॉन्ज
सरकारी स्कूल से कर रही हैं सभी बच्चियां पढ़ाई
मध्य प्रदेश के नीमच की झुग्गी में रहने वाली सोफिया अब्बासी, रमिला भूरिया, आशा मईडा, अंजलि सारेल और सपना निनामा की उम्र 11 से लेकर 14 साल के बीच है। सभी बच्चियां इलाके में ही स्थित सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं। सोफिया अब्बासी 11वीं, रमिला भूरिया 8वीं, आशा मईडा 8वीं, अंजलि सारेल 7वीं और सपना निनामा तीसरी कक्षा की छात्रा है।
घरों के हालात बेहद खराब
इन सभी की मांएं लोगों के घरों में बर्तन मांजती हैं। वहीं, पिता हाथ ठेला चलाकर या मंडी में हम्माली करके अपनी अपनी आजीविका चला रहे हैं। इनमें से एक बच्ची के सिर से तो पिता का साया भी उठ चुका है। पांचों बच्चियों के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि, कई बार तो इन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पाता।
बिखरे पड़े अनाज को समेटकर बनाती हैं खाना
डांस के बाद बच्चियों ने बताया कि, कई बार तो ये स्थित आ जाती है कि, उन्हें खाना तक नसीब नहीं होता है। कई बार रात में चुपचाप से कृषि मंडी में जाकर दिनभर में बिखरे अनाज को समेटती हैं और घर लाती हैं। तब जाकर खाना पकता है। अपना दर्द बयां करते इनकी आंखों में आंसू आ गए। इनकी इस तकलीफ को सुनकर नीतू कपूर भी खुद के आंसू नहीं रोक पाईं और उन्होंने बच्चियों को सफल होने की कई दुआएं दीं।
रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके उदय हैं बच्चियों के डांस ट्रेनर
उदय ही इनके डांस ट्रेनर भी हैं। उदय डांस के रियलिटी शो में पहले हिस्सा ले चुके हैं। उदय कहते हैं कि. बस्ती में ज्यादातर लोगों के पास गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड भी नहीं है। इस कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता।
मोबाइल फोन से प्रैक्टिस करके सीखा डांस
शो के दौरान नोरा फतेही ने सवाल किया कि, आपका सिंक (तालमेल) काफी स्टेबलिश्ड और अच्छा है, ये आपने कहां से सीखा? तो बच्चियों ने जवाब दिया कि, हमारे पास स्पीकर नहीं है, इसलिए हम मोबाइल फोन से प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने करके दिखाया तो अभिनेत्री नीतू सिंह की आंखें नम हो गईं। डांस के बाद नोरा फतेही ने पांचों बच्चियों को गले लगाकर उनकी हिम्मत बढ़ाई।
विधायक ने किया सम्मान
डांस डीवाने शो के माध्यम से देश-दुनिया में ख्याति हासिल करने वाली इन पांचों हुनरबाज बालिकाओं के अपने घर लौटते समय नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार की ओर से भी स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक परिहार ने सभी बच्चियों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों को बुलाकर उनका सम्मान किया।