रविवार को शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों आदि ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से नीमच में मेडिकल कॉलेज खुले इसकी पैरवी की थी। बैठक में तय हुआ था कि सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन किया जाए। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, जिला कांग्रेस महामंत्री ओम शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश कालरा, समाजसेवी अजय भटनागर, डा. राजेंद्र एरन, कपिलसिंह चौहान, श्याम गुर्जर आदि ने कलेक्टर अजयसिंह गंगवार से मुलाकात की। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए हर संभव सहयोग की बात कही। जमीन चिह्नित करने के लिए पटवारी घनश्याम पांडे को साथ भेजा। सदस्यों ने ग्राम गिरदौड़ा, ग्राम कनावटी, ग्राम मालखेड़ा और हवाई पट्टी के समीप मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देखी। चारों स्थानों में से सबसे उपयुक्त जगह हवाई पट्टी के समीप दिखी। कलेक्टर को इससे अवगत कराया। कलेक्टर की ओर से मिली हरी झंडी के बाद सदस्यों ने जल्द ही डीपीआर तैयार करने की बात की। कांग्रेस नेता ओम शर्मा ने बताया कि दो माह पहले ही हवाई पट्टी के समीप मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देखी थी। कलेक्टर को भी इस बारे में अवगत करा दिया था। इसके अतिरिक्त राजस्व की अविवादित जमीन जिला मुख्यालय के आसपास कहीं नहीं थी। सभी सदस्यों ने भीी उसी जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए फाइनल किया है। शासन स्तर पर हम स्वीकृति दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। सीएम कमलनाथ सिंगोली में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा कर भी चुके हैं। इसलिए नीमच में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश शासन से दिक्कत नहीं आएगी।
नीमच में मेडिकल कॉलेज के लिए दो जगह जमीन देखी है। हवाई पट्टी के समीप 30 एकड़ जमीन है जो मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त है। नजदीक ही नया सर्किट हाउस है। केंद्रीय विद्यालय का नया भवन भी इसी क्षेत्र में बन रहा है। मेडिकल कॉलेज खुलने से वो क्षेत्र वितसित हो जाएगा। लोगों ने शासकीय जमीन पर जो अतिक्रमण कर रखे हैं वे भी हट जाएंगे। राजस्व की जमीन है। मेडिकल कॉलेज के लिए देने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। मेडिकल कॉलेज के लिए हर दृष्टिकोण से हवाई पट्टी क्षेत्र की जमीन उपयुक्त है।
– अजयङ्क्षसह गंगवार, कलेक्टर