scriptभाजपा में बगावत…! राज्यसभा की एक सीट पर दो नामांकन | Seeds of rebellion sown in BJP, two nominations for one Rajya Sabha seat | Patrika News
राष्ट्रीय

भाजपा में बगावत…! राज्यसभा की एक सीट पर दो नामांकन

BJP : जगन्नाथ प्रधान ने हाल ही में संपन्न चुनाव में भुवनेश्वर सेंट्रल विधानसभा सीट से लड़े थे, लेकिन बीजू जनता दल के अनंत नारायण जेना से केवल 37 वोटों से हार गए थे।

भुवनेश्वरAug 22, 2024 / 11:46 am

Anand Mani Tripathi

भाजपा की आधिकारिक उम्मीदवार ममता मोहंता के बुधवार को नामांकन दाखिल करने के कुछ ही घंटे बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ प्रधान ने भी ओडिशा में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। जगन्नाथ प्रधान ने कथित तौर पर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। भाजपा के 10 विधायकों ने कथित तौर पर प्रधान के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, पार्टी ने अचानक हुए इस घटनाक्रम के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
भाजपा नेता प्रधान हाल ही में संपन्न चुनाव में भुवनेश्वर सेंट्रल विधानसभा सीट से लड़े थे, लेकिन बीजू जनता दल के अनंत नारायण जेना से केवल 37 वोटों से हार गए थे। मोहंता द्वारा बुधवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भाजपा ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और कुड़मी समुदाय की नेता मोहंता ओडिशा के मयूरभंज जिले से हैं।
भाजपा ने मंगलवार को ओडिशा में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मोहंता की उम्मीदवारी की घोषणा की। ओडिशा में यह सीट मोहंता द्वारा राज्यसभा में अपना कार्यकाल समाप्त होने से दो साल पहले 31 जुलाई को सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ी है। भाजपा नेता ने उसी दिन बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह 1 अगस्त को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गईं। उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। मतदान 3 सितंबर को होना है।

Hindi News / National News / भाजपा में बगावत…! राज्यसभा की एक सीट पर दो नामांकन

ट्रेंडिंग वीडियो