प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है और इसी बिंदु पर पुलिस भी जांच करते हुए झारखंड के बरगढ़ के एक संदेही से पूछताछ कर रही है। इसके खिलाफ पुलिस को कुछ अहम सुराग (Human skeletons identified) मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

ये तीनों नर कंकाल खेत में करीब 20 मीटर के दायरे के भीतर पड़े हुए थे। इसकी सूचना पारसनाथ ने तत्काल बलरामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें
Human skeleton: बंद ईंट भट्ठे के पास खेत में मिला 3 लोगों का नर कंकाल, पुलिस कर रही जांच
Human skeletons identified: पति ने की पत्नी, बेटी और बेटे की पहचान
पुलिस ने जिले में गुम इंसान (Human skeletons identified) की फाइल खंगालनी शुरु की तो पता चला कि कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी 35 वर्षीय महिला कौशल्या ठाकुर अपनी 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के साथ 27 सितंबर से लापता है। ये तीनों 27 सितंबर को दिन में 12 बजे मार्केट गए थे, इसके बाद घर नहीं लौटे।
कॉल डिटेल के आधार पर संदेही को हिरासत में लिया
मृतकों की शिनाख्त के बाद पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। साथ ही नरकंकालों की डीएनएच जांच कराने का भी निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें
Birsa Munda Jayanti: विधायक और कलेक्टर ने मांदर को दी थाप, नर्तक दलों के साथ थिरकती रहीं मंत्री- देखें Video
हत्या कहीं और कर कंकाल फेंका गया
घटनास्थल की परिस्थितियों, जांच व आसपास की गई पूछताछ के आधार पर यह जानकारी भी सामने आई है कि तीनों नरकंकाल (Human skeletons identified) पहले से खेत में नहीं थे, बल्कि इन्हें कहीं और से लाकर फेंका गया है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की कहीं और कई दिनों पूर्व ही हत्या कर दी गई थी। फिर उनके शरीर के हिस्से को यहां लाकर फेंक दिया गया है। बताया जा रहा है पुलिस द्वारा जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।