यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण बिगड़े हालातों की गंभीरता को देखते हुए वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार भारत लाया जा रहा है। यूक्रेन से लौटे छात्रों के जल्द से जल्द अपने घरों तक पहुंचाया जा सके इसके लिए रेलवे ने भी सुविधा शुरू की है। इसके तहत उत्तर रेलवे ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक रिजर्वेशन काउंटर बनाया है, जहां स्टूडेंट्स अपने घर जाने के लिए टिकट आरक्षित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन में पाकिस्तान और तुर्की के लोगों के लिए भी ढाल बना भारतीय तिरंगा, हर चेक पॉइंट पर मिला क्लीयरेंस
रेलवे के मुताबिक यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे सभी छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है। एयरपोर्ट पर ही रेलवे रिजर्वेशन फैसिलिटी काउंटर शुरू किया है। जहां से छात्र एयरपोर्ट से ही इस काउंटर से टिकट ले सकते हैं। भारतीय रेलवे को लेकर खुद निगरानी रख रहा है।
इसी कड़ी में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत लौटे छात्रों का हौसला और मनोबल बढ़ाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया था।
इन राज्यों के आ रहे स्टूडेंट्स
यूक्रेन-रूस जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र जाते हैं। मौजूदा समय में भी इन्हीं राज्यों के स्टूडेंट्स लौट रहे हैं।
ऐसे में करीब 20 हजार स्टूडेंट्स इन हालातों के बीच में यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को भारत सरकार वापस देश में लाने को लेकर मिशन ऑपरेशन गंगा चला रही है।
बिना एक्स्ट्रा चार्ज दे रहे कंफर्म टिकट
बड़ी संख्या में रोजाना स्टूडेंट्स भारत लौट रहे हैं। ऐसे में उन्हें यहां से अपने गृह राज्य पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसको देखते हुए रेलवे ने भी मोर्चा संभाला है। खास बात यह है कि रेलवे ने जो टिकट काउंटर शुरू किया है वहां पर स्टूडेंट्स से बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कंफर्म टिकट उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें – 15 घंटे बाद भूख नहीं हुई बर्दाश्त तो दोस्तों के लिए खाना लेने निकल पड़ा नवीन, करीबी दोस्त ने बताया उन आखिरी पलों का हाल