scriptभारत लौटे पीएम मोदी, आज दोपहर 12 बजे वैक्सीनेशन के विषय पर करेंगे समीक्षा मीटिंग | PM Modi returns to India, will do a vaccination review meeting today | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत लौटे पीएम मोदी, आज दोपहर 12 बजे वैक्सीनेशन के विषय पर करेंगे समीक्षा मीटिंग

पीएम मोदी अपने रोम (इटली)-वेटिकन सिटी-ग्लासगो (स्कॉटलैंड) दौरे से आज भारत लौट आए है। आज दोपहर 12 बजे पीएम मोदी वैक्सीनशन के विषय पर एक वर्चुअल समीक्षा मीटिंग करेंगे।

Nov 03, 2021 / 10:10 am

Tanay Mishra

screenshot_2021-11-03_pm_modi.png

PM Modi returns to India, will do a vaccination review meeting today

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रोम (इटली)-वेटिकन सिटी-ग्लासगो (स्कॉटलैंड) दौरे से आज भारत लौट आए है। पीएम मोदी ने इटली के रोम में आयोजित G20 सम्मेलन में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया, वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP26 सम्मेलन में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरे से आज सुबह पीएम मोदी वापस भारत लौट आए। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भी किया गया।
https://twitter.com/ANI/status/1455727112808140803?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़े – पीएम मोदी ने कहा जलवायु परिवर्तन से कोई देश अछूता नहीं, IRIS की लॉन्चिंग को बताया महत्वपूर्ण

आज कोरोना वैक्सीनशन के विषय पर करेंगे समीक्षा मीटिंग

पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे कोरोना वैक्सीनशन के विषय पर एक समीक्षा मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली होगी। पीएम मोदी इस मीटिंग में उन 40 जिलों के कलेक्टर्स से बात करेंगे जहां वैक्सीनशन की दर अपेक्षाकृत कम है। पीएम मोदी इन जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा और समीक्षा करेंगे और वैक्सीनशन की दर बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मीटिंग में झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के जिला डीएम भी शामिल होंगे।

Hindi News / National News / भारत लौटे पीएम मोदी, आज दोपहर 12 बजे वैक्सीनेशन के विषय पर करेंगे समीक्षा मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो