scriptHaryana Exit Poll Results: एग्जिट पोल के रिजल्ट पर नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा | Haryana Exit Poll Results: Leaders gave their reaction on the exit poll results, know who said what | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Exit Poll Results: एग्जिट पोल के रिजल्ट पर नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

haryana chunav: हरियाणा विधानसभा चुनावके लिए आज मतदान हो गया है। इसके बाद Exit Poll भी आ गए है। एग्जिट पोल में दस साल बाद कांग्रेस की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।

चण्डीगढ़ हरियाणाOct 05, 2024 / 08:31 pm

Ashib Khan

Haryana Exit Poll Results: हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों (Haryana Election) पर वोटिंग हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही चरण में वोटिंग हुई। वहीं मतदान होने के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) भी सामने आ गए है। एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश में 10 साल बाद कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने पर कांग्रेस के नेता खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। 

BJP पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि प्रदेश में पूरे बहुमत के साथ एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी। प्रदेश के लोगों ने 10 सालों में जो कार्यों को देखा है उसे देखकर कह सकते हैं कि हरियाणा में BJP की सरकार बनेगी। यहां हर वर्ग के लिए काम हुआ है। प्रदेश को क्षेत्रवाद और परिवारवाद से मुक्ति दिलाई गई है, हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश को जो हमने एक गति देने का काम किया है। उसे देखते हुए 8 अक्टूबर को बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

BJP से परेशान थे लोग- गीता भुक्कल

झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा ”लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों ने बहुत सोच समझकर वोट देने की अपनी ताकत का इस्तेमाल किया है। लोगों ने मन बना लिया था, वे बीजेपी से बहुत परेशान थे। जनता ने हमें अपना वोट दिया है” समर्थन करते हैं और हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।”

भाजपा की विदाई का टिकट आ गया है: हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दोस्तों, भाजपा की विदाई का टिकट कट गया है।

एग्जिट पोल गलत साबित होगा: अनिल विज

एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि एग्जिट पोल की पोल पहले ही खुल चुकी है। लोग अभी भी अपना वोट डाल रहे हैं और लाइन में खड़े हैं। आखिरी व्यक्ति का वोट डालना बाकी है। वोट अभी तक सामने नहीं आया है। एग्जिट पोल गलत साबित होगा और 8 अक्टूबर को बीजेपी की सरकार बनेगी।

Hindi News / National News / Haryana Exit Poll Results: एग्जिट पोल के रिजल्ट पर नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो