scriptपीएम मोदी ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन | PM Modi Inaugurates 2 additional railway lines between Thane and Diva | Patrika News
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन

पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र को नया तोहफा दिया है। पीएम ने ठाणे से दिवा को जोड़ने वाली दो नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जाने इस बीच पीएम ने क्या बड़ी बातें कहीं

Feb 18, 2022 / 06:46 pm

Arsh Verma

PM Modi Inaugurates 2 additional railway lines between Thane and Diva

पीएम मोदी ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 फरवरी को महाराष्ट्र को एक बड़ा तोहफा दिया। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ठाणे-दिवा को जोड़ने वाली दो नई अतिरिक्त रेलवे लाइनों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि, ठाणे-दिवा रेल लाइन के शुभारंभ पर हर मुंबईकर को बहुत-बहुत बधाई। ये नई रेल लाइन, मुंबई वासियों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगी, उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर करेगी। ये नई रेल लाइन, मुंबई की कभी ना थमने वाली जिंदगी को और अधिक रफ्तार देगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि, ‘आज से सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल चलने जा रही हैं। इनमें से भी अधिकतर AC ट्रेनें हैं। ये लोकल की सुविधा को विस्तार देने, लोकल को आधुनिक बनाने के केंद्र सरकार के कमिटमेंट का हिस्सा है। मुंबई महानगर ने आज़ाद भारत की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है। अब प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी मुंबई का सामर्थ्य कई गुना बढ़े। इसलिए मुंबई में 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर हमारा विशेष फोकस है।’


यह भी पढ़ें

Congress Manifesto for Punjab: पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी- सरकार बनते ही 1 लाख सरकारी नौकरियां, 8 सिलेंडर फ्री, जानें और क्या हैं वादे



 


पीएम मोदी ने कहा कि, अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल आज मुंबई की, देश की आवश्यकता है। ये मुंबई की क्षमता को, सपनों के शहर के रूप में मुंबई की पहचान को सशक्त करेगी। ये प्रोजेक्ट तेज़ गति से पूरा हो, ये हम सभी की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अतीत में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सालों-साल तक इसलिए चलते थे क्योंकि प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक तालमेल की कमी थी, इस अप्रोच से 21वीं सदी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण संभव नहीं है। इसलिए हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टरप्लान बनाया है।

पीएम ने आगे कहा कि, कई सालों से हमारे यहां एक सोच हावी रही कि जो साधन-संसाधन गरीब इस्तेमाल करता है, मिडिल क्लास इस्तेमाल करता है, उस पर निवेश नहीं करो। इस वजह से भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की चमक हमेशा फीकी ही रही। लेकिन अब भारत उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है।

Hindi News / National News / पीएम मोदी ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो