scriptपीएम मोदी ने धार्मिक पर्यटन को दिया बढ़ावा, 9 साल में देश के कई मंदिरों का हुआ उद्धार | PM Modi gave a boost to religious tourism many temples of country were saved in 9 years | Patrika News
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने धार्मिक पर्यटन को दिया बढ़ावा, 9 साल में देश के कई मंदिरों का हुआ उद्धार

PM Modi Boost Religious Tourism : नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को PM पद की शपथ ली। और देश के 15वें प्रधानमंत्री बने। 9 साल बीत गए इस बीच मोदी ने देश में धार्मिक पर्यटन को खूब बढ़ावा दिया। देश के कई मशहूर मंदिरों का जहां उद्धार किया तो कई पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया। यह ही नहीं विदेशों में भी कई मंदिरों को स्थापित करने में मदद की।

May 27, 2023 / 07:26 am

Sanjay Kumar Srivastava

modi.jpg

पीएम मोदी ने धार्मिक पर्यटन को दिया बढ़ावा, 9 साल में देश के कई मंदिरों का हुआ उद्धार

pm modi Boost Religious Tourism : मौजूदा वक्त पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी भाजपा सरकार नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चर्चा में है। देश में विकास को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी कई काम लगातार कर रही है। इसमें भारत के प्राचीन मंदिरों के पुनरुद्धार के लिए जमकर काम किया जा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, चार धाम परियोजना जैसे कई कदम मोदी सरकार ने इन 9 वर्षों में उठाए हैं। पीएम मोदी का मानना है कि देश का आध्यात्मिक जागरण तभी होगा जब देश में धार्मिक और पावन स्थलों को उनकी पुरानी पहचान लौटाई जाएगी। पूरे देश में बने धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्रों का पुनर्निर्माण कर उन्हें भव्य बनाया जाए। वह कई बार कह चुके हैं कि भारत के धार्मिक पर्यटन उद्योग को धीरे-धीरे विकसित करना है।

abu_dhabi_1.jpg

दुनिया के कई देशों में बने हिंदू मंदिर


देश में ही नहीं दुनिया के कई देशों में पीएम मोदी ने भव्य मंदिर बनाने पर जोर दिया है। 2018 में पीएम मोदी ने अबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी थी। अबू धाबी में भगवान श्रीकृष्ण श्रीनाथजी के पुनर्निर्माण के लिए 4.2 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया था। दुबई में एक नए भव्य हिंदू मंदिर के कपाट आधिकारिक तौर पर खोल दिए गए। यह हिदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है। वैसे आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाड़ा में हिंदू मंदिरों पर होने वाले हमले के खिलाफ अपनी नाराजगी सम्बंधित आला अधिकारियों को दर्ज कराई।


ram_mandir_2.jpg

अयोध्या का राम मंदिर ले रहा है आकार


राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार पूरी तेजी के साथ मंदिर निर्माण के काम पर आगे बढ़ी। मंदिर निर्माण कार्य में पीएम मोदी खुद आ बढ़ कर आ रहे थे। अगस्त 2020 में इसकी आधारशिला रखी। और जिस तेज गति से मंदिर आकार ले रहा है, उम्मीद है कि, आने वाले साल में यह भक्तगणों को दर्शन के लिए उपलब्ध हो जाए। सरकार ने अयोध्या को एक बड़े तीर्थस्थल के रुप में विकसित कर रही है। धार्मिक पर्यटन का यह बड़ा केंद्र होने जा रहा है।


kashi_vishwanath_corridor_3.jpg

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देख सब हुए चकित


नरेन्द्र मोदी ने पीएम पद का कार्यभार संभालने के बाद काशी को उसके स्तर के अनुसार बुनियादी ढांचा देने का ऐलान किया था। 8 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर और मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया। पीएम मोदी ने आर्किटेकट से कहा कि एक ऐसा रास्ता बनाओ जिससे तीर्थयात्रियों का मन प्रफुल्लित हो जाए। पीएम मोदी ने बस यही मंत्र दिया कि दर्शन करने आए लोगों को घाट से पानी लेकर सीधा मंदिर में आना पड़े ऐसा रास्ता बनना चाहिए। यह सपना पूरा हुआ।

चार साल के रिकार्ड समय में भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस बीच कम से कम 40 प्राचीन मंदिरों का भी पता चला। जिनका जीर्णोद्दार किया गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर इस प्राचीन शहर में बड़े पैमाने पर पर्यटन को बढ़ावा देगा।


somnath_temple_4.jpg

सोमनाथ मंदिर परिसर


गुजरात का सोमनाथ मंदिर कई बार गिराया गया। और कई बार उसका पुनर्निर्माण हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कराया है। पीएम मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट (SKT) के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं। यह ट्रस्ट सोमनाथ मंदिर परिसर का प्रबंधन और रखरखाव करता है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट इस मंदिर के रखरखाव से लेकर इसकी भव्यता निखारने के सरदार पटेल और के एम मुंशी के सपने को अमलीजामा पहना रहा है।


kedarnath_dham_5.jpg

केदारनाथ धाम की भव्यता को फिर से निखारा गया


उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर साल 2013 में विनाशकारी बाढ़ आई थी। इसके बाद मोदी सरकार ने केदारनाथ धाम के पुनर्विकास का बीड़ा उठाया। केदारनाथ धाम की भव्यता को फिर से निखारा गया। फिर से बने केदारनाथ मंदिर परिसर का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि केदारनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण उनके लिए एक व्यक्तिगत लक्ष्य तो था ही लेकिन उन्हें 2013 और 2017 में उत्तराखंड की जनता को किया गया अपना वादा भी याद था।

एक ही सड़क से जुड़ेंगे चार पवित्र शहर

मोदी सरकार केदारनाथ मंदिर के पुनर्विकास पर ही नहीं रुकी। उसने यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ चार पवित्र शहरों को एक ही सड़क से जोड़ने की योजना को मूर्तरूप देना शुरू कर दिया है। इस परियोजना में 900 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है, इससे पूरा उत्तराखंड जुड़ सकेगा। इस परियोजना की कुल लागत 12,000 करोड़ रुपए है।


raghunath_temple_6.jpg

रघुनाथ मंदिर को फिर से सजाया, कश्मीर में हो रहा मंदिरों का पुनर्निर्माण


जम्मू कश्मीर के एक आंकड़े से यह पता चला कि कश्मीर में कुल 1842 हिंदू मंदिर या फिर पूजास्थल हैं। इसमें 952 मंदिर हैं जिनमें 212 में पूजा अर्चना का काम हो रहा है। पर 740 जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। बस फिर क्या था मोदी सरकार ने श्रीनगर में कई पुराने मंदिरों का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया। सबसे पहले झेलम नदी के किनारे बने रघुनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया।


ujjain.jpg

उज्जैन के श्री महाकाल लोक गलियारे का लोकार्पण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में करीब 900 मीटर लंबे ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे का लोकार्पण किया। महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना कुल 856 करोड़ रुपए की लागत की है। पहले चरण में ‘महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है।

पिछले 8 वर्षों में, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देशभर में सैकड़ों मंदिरों को पुनर्जीवित या पुनर्स्थापित किया है। देखें आंकड़ा

संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार पर केंद्र का खर्च (करोड़ में )
वर्ष आवंटन खर्च
2017-18411411
2018-19 406405
2019-20 436435
.

Hindi News / National News / पीएम मोदी ने धार्मिक पर्यटन को दिया बढ़ावा, 9 साल में देश के कई मंदिरों का हुआ उद्धार

ट्रेंडिंग वीडियो