यह भी पढ़ेँः Omicron Severity Latest news: कर्नाटक में 5 और तेलंगाना में मिले 4 नए केस, जानिए देश में कुल कितनी हुई ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
दरअसल राजधानी में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज बीते पांच दिसंबर को मिला था। यानी महज 10 दिन में राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 10 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया बताया कि एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं। एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में इन्हें तुरंत टेस्टिंग के बाद संबंधित जगह पर भेजा जा रहा है। वहीं जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उनके सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड बनाया था, लेकिन मरीजों में बढ़ोतरी के बाद अब यहां बेड्स की संख्या 100 कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Omicron के खतरे के बीच कब लगेगी बूस्टर डोज? जानिए दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या दी जानकारी देशभर में 100 के करीब पहुंचे केस
दिल्ली में ओमिक्रॉन विस्फोट के बाद देश में इस वैरिएंट के मामलों में खासा इजाफा हो गया है। देश में कुल ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही बीते 24 घंटे में देश में 24 ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए हैं। जिनके और बढ़ने की संभावना अभी बनी हुई है।