नागालैंड के 16 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर सोमवार को मतदान होगा। नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. शशांक शेखर ने कहा कि, 59 विधानसभा क्षेत्रों के 2,315 मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोट पड़ेंगे। नागालैंड चुनाव में 6,55,144 महिलाओं समेत करीब 13 लाख मतदाता चार महिला उम्मीदवारों सहित 183 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
मेघालय के 12 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर मतदान होगा। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खारकोंगोर ने बताया कि, 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोट पड़ेंगे। मेघालय में 36 महिलाओं समेत कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में 32 महिलाओं सहित 329 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
नागालैंड में कुल मिलाकर, राष्ट्रीय और राज्य दलों के 12 राजनीतिक दल मैदान में हैं। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। राजद, लोजपा के रामविलास पासवान गुट, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी और राकांपा सहित अन्य दल भी मैदान में हैं। साथ ही 19 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।