scriptपढ़ाई छोड़ सकते हैं हिजाब नहीं- कर्नाटक में कक्षा 10वीं की कई छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा और ये कहा | Hijab Row in Karnataka Students of Class 10 Dropped Exam says can't leave hijab | Patrika News
राष्ट्रीय

पढ़ाई छोड़ सकते हैं हिजाब नहीं- कर्नाटक में कक्षा 10वीं की कई छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा और ये कहा

कर्नाटक में हिजाब ( Karnataka Hijab Row ) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर स्कूल में हिजाब को बैन किए जाने के बाद 10वीं कक्षा की कई छात्राओं ने परीक्षा का ही बहिष्कार कर दिया। स्टूडेंट्स का कहना था कि वे पढ़ाई छोड़ सकती हैं, लेकिन हिजाब नहीं।

Feb 15, 2022 / 04:46 pm

धीरज शर्मा

Hijab Row in Karnataka Students of Class 10 Dropped Exam says can't leave hijab

Hijab Row in Karnataka Students of Class 10 Dropped Exam says can’t leave hijab

कर्नाटक स्कूल के क्‍लासरूम में हिजाब पहनने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। रोजाना इस मुद्दे पर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि बोम्मई सरकार ने कर्नाटक में स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। शिवमोगा के कर्नाटक पब्लिक स्‍कूल में मंगलवार यानी 15 फरवरी से 10वीं कक्षा के प्रिपरेट्री एग्‍जाम होने थे. छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने आईं जिसपर उन्हें स्‍कूल में एंट्री नहीं दी गई. ऐसे में लड़कियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। यही नहीं छात्राओं ने यहां तक कह दिया कि वे पढ़ाई छोड़ सकती हैं, लेकिन हिजाब पहनना नहीं।
कर्नाटक के स्कूल और कॉलेज के क्लासरूप में हिजाब पहनने को लेकर उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। स्‍टूडेंट्स और पैरेंट्स हिजाब पहनने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं, ज‍बकि हाईकोर्ट ने आदेश आने तक शैक्षणिक संस्‍थानों में धार्मिक पहचान के कोई भी कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई हुई है।इस बीच शिवमोगा से बड़ी खबर सामने आई। यहां 10वीं क्लास की स्टूडेंट्स ने हिजाब ना पहनने दिए जाने पर परीक्षा का ही बहिष्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें – हिजाब को लेकर अभिभावकों और टीचर में बहस के बाद छात्रों को स्कूल में नहीं मिली एंट्री, HC में आज सुनवाई

https://twitter.com/ANI/status/1493472667550482433?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1493474909389225987?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवमोगा के कर्नाटक पब्लिक स्‍कूल में छात्रों को हिजाब के साथ परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में कई छात्राओं ने परीक्षा ना देने का फैसला लिया और एग्जाम छोड़कर चली गईं। छात्राओं का कहना है कि उन्हें स्‍कूल में घुसने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया।

वो ऐसा नहीं कर सकती। यही वजह है कि उन्होंने एग्जाम ना देने का फैसला लिया। कई छात्राओं ने एग्‍जाम छोड़ दिया और कहा कि वे पढ़ाई छोड़ सकती हैं मगर हिजाब नहीं।

हिजाब विवाद के बीच बच्चों की पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है। पहले स्कूल बंद करने पड़े। अब सरकार ने स्कूल तो खोले हैं, लेकिन विवाद के चलते कई अभिभावक बच्चों को स्कूल ही नहीं भेज रहे हैं। उडुप्‍पी जिले के पारिकनगर में गर्वनमेंट उर्दू स्‍कूल की एक छात्रा के अभिभावक ने कहा कि स्‍कूलों में जब से हिजाब पर पाबंदी लगी है, तब से उन्‍होंने अपनी बेटी को स्‍कूल भेजना बंद कर दिया है।

उन्‍होंने कहा कि हमारे परिवार से ही कई लोग इस स्‍कूल में हिजाब पहनकर पढ़ाई कर चुके हैं। अब अचानक नियमों में बदलाव कैसे हो सकता है।
कोर्ट में चल रहा मामला
बता दें कि क्‍या क्‍लासरूम में हिजाब पहनना नागरिक की धार्मिक स्‍वतंत्रता का हिस्‍सा है? इस पर कर्नाटक हाईकोर्ट में अभी सुनवाई जारी है। फैसला आने तक सभी धार्मिक पहचान के कपड़े पहनकर स्‍कूल आने की पाबंदी है।

यह भी पढ़ें – Hijab Row: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

Hindi News / National News / पढ़ाई छोड़ सकते हैं हिजाब नहीं- कर्नाटक में कक्षा 10वीं की कई छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा और ये कहा

ट्रेंडिंग वीडियो