scriptकिसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत, मोदी सरकार को बताया ‘सरकारी तालिबानी’ | Haryana Farmers Protest: BKU Leader Rakesh Tikait Said, You would Call Us Khalistani Then We Say 'Sarkari Talibani' | Patrika News
राष्ट्रीय

किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत, मोदी सरकार को बताया ‘सरकारी तालिबानी’

Haryana Farmers Protest: हरियाणा के नूंह में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि कल (शनिवार) एक अधिकारी ने (पुलिसकर्मियों को) किसानों के सिर पर वार करने का आदेश दिया था। वे हमें खालिस्तानी कहते हैं। अगर आप हमें खालिस्तानी और पाकिस्तानी कहेंगे, तो हम कहेंगे कि ‘सरकारी तालिबानी’ ने देश पर कब्जा कर लिया है। वे ‘सरकारी तालिबानी’ हैं।

Aug 29, 2021 / 05:36 pm

Anil Kumar

rakeshtikait.jpg

Haryana Farmers Protest: BKU Leader Rakesh Tikait Said, You would Call Us Khalistani Then We Say ‘Sarkari Talibani’

करनाल। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों (Farms Law) की वापसी की मांग को लेकर बीते करीब 9 महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस बीच कई बार समाधान की कोशिश और टकराव की स्थिति भी देखने को मिली है। केंद्र सरकार पर लगातार हमलाकर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) ने अब एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है।

हरियाणा में बीते दिन किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना से राकेश टिकैत भड़क गए हैं। रविवार को उन्होंने हरियाणा के नूंह में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कल (शनिवार) एक अधिकारी ने (पुलिसकर्मियों को) किसानों के सिर पर वार करने का आदेश दिया था। वे हमें खालिस्तानी कहते हैं। अगर आप हमें खालिस्तानी और पाकिस्तानी कहेंगे, तो हम कहेंगे कि ‘सरकारी तालिबानी’ ने देश पर कब्जा कर लिया है। वे ‘सरकारी तालिबानी’ हैं।

यह भी पढ़ें
-

Kisan Mahapanchayat in CG: छत्तीसगढ़ के राजिम में होगी किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत, मेधा, योगेंद्र को भेजा न्योता

टिकैत ने आगे कहा कि किसानों का सिर फोड़ने की बात कहने वाले अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाए। वह IAS अधिकारी (करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा) ‘सरकारी तालिबानी’ के पहले कमांडर हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1431932318919401472?ref_src=twsrc%5Etfw

किसानों की मौत का कार्ड बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड

राकेश टिकैत ने हरियाणा के नूंह में सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की ओर से शुरू किए गए किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज देश कंपनियों के हाथो में जा चुका है। अदानी ने पूरे हिमाचल के सेब के बागानों पर कब्जा कर लिया है। बड़े-बड़े गोदाम वहां बन चुके हैं। जो रेट 2011 में था आज भी वे उसी रेट पर खरीद कर रहे हैं। ऐसे में किसान क्रेडिट कार्ड एक दिन किसान की मौत का कार्ड बनेगा।

यह भी पढ़ें
-

सीएम योगी की चेतावनी के बाद राकेश टिकैत बोले- लखनऊ हमारा है, किसी के बाप की जागीर नहीं

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि वे (सरकार) कहते हैं कानून में काला क्या है ये बताओ। हमने कहा कि कानून में सफेद क्या हो वो बताओ। वे कहते हैं कि इसके अंदर का सब बदल देंगे, बाहर का न बदलवाओ। ये 3 कानून भी बदले जाएंगे। MSP पर गारंटी कार्ड भी चाहिए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1431925774404276229?ref_src=twsrc%5Etfw

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की जांच की मांग

हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर शनिवार को हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जांच की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र लाठी और गोली से नहीं चलाया जा सकता। सरकार लोगों का दिल जीतने से चलती है। समस्या का समाधान बातचीत से निकलता है। बातचीत से समाधान निकालना चाहिए। लाठी चलाने से आवाज नहीं दबती है।

उन्होंने आगे कहा कि कल जो कुछ भी हुआ उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। किसी अधिकारी को पुलिस को इस तरह निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है। वर्दी वालों को जो निर्देश दिए जा रहे थे वो थानेदार, एसपी या डीएसपी का काम है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1431942999882309634?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x83te0z

Hindi News / National News / किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत, मोदी सरकार को बताया ‘सरकारी तालिबानी’

ट्रेंडिंग वीडियो