डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक स्टार लिंक कंपनी ने ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाई सैटेलाइट GMPCS सेवाएं भारत में उपलब्ध कराने के लिए आवेदन कर दिया है। बताया जा रहा है कि एलेन मस्क द्वारा सर्विस GMPCS के एप्लीकेशन पर इसी महीने भारत सरकार फैसला लेगी। गौरतलब है की देश के सुदूरवर्ती, सीमा से सटे और कठिन भोगोलीय इलाकों में संचार सेवा वर्ल्ड क्लास करने की भारत सरकार की कोशिश है। इसी के तहत टेलीकॉम मंत्राल प्रयास कर रहा है।
जानकारों के मुताबिक सैटेलाइट के जरिए मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवा देने के ये तकनीक नई होने के साथ साथ बेहद कारगर है। इससे टेलीकॉम सेक्टर में नए आयाम और ग्रोथ देखने को मिलेगा। जानकर ये बता रहे हैं कि सैटेलाइट के जरिए रिमोट और पिछड़े इलाकों में भी बिना किसी मुश्किल के ब्रॉडबैंड और मोबाइल सुविधाएं आसानी से उपलब्ध रहेंगी।
गौरतलब है कि सैटेलाइट के जरिए ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवा का liscense Jio space और one web पहले ही ले चुके हैं। मस्क की कंपनी स्टारलिंक के भारतीय मार्केट में आने से उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सुविधा और उचित मूल्य पर उपलब्ध हो पाएगी।