मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान तथा निकट के क्षेत्र में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो धीरे-धीरे देश की राजधानी की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में मानसून तेजी से अति सक्रिय होगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिन ऐसा भी हो सकता है कि कभी हल्की बारिश हो और कभी मध्यम या तेज परन्तु आने वाले पूरे सप्ताह लगातार बारिश होती रहेगी। पिछले दो-तीन दिनों से बारिश बंद होने और धूप में तेजी रहने से दिल्ली में गर्मी बढ़ रही थी जिसके चलते सोमवार को तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और राजस्थान तथा निकटवर्ती क्षेत्र में बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस बार बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और दिल्ली में हर तरफ पानी ही पानी भर गया है।