scriptDeepawali 2021 : फर्श से लेकर पंखे तक ऐसे चमकाएं, ये हैं पांच ट्रिक्स | Deepawali 2021 : home cleanliness tips Make home shine on Diwali | Patrika News
राष्ट्रीय

Deepawali 2021 : फर्श से लेकर पंखे तक ऐसे चमकाएं, ये हैं पांच ट्रिक्स

दिवाली पर लोग अपने घर और दुकान की साफ सफाई करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत पसंद है। जिस घर या दुकान में साफ-सफाई रहती है वहां पर लक्ष्मी जी का वास होता है। इसलिए लोग अपने घर और दुकान की अच्छे से साफ सफाई करते हैं ताकि उनके घर पर मां लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहे।

Nov 03, 2021 / 10:27 am

Shaitan Prajapat

home cleanliness tips

home cleanliness tips

Deepawali 2021 : हिंदू संस्कृति में दिवाली बड़े त्योहारों में से एक हैं। दीपावली को दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। दीपों के इस त्यौहार का लोग एक साल से बेसब्री से इंतजार करते हैं। दिवाली पर लोग अपने घर और दुकान की साफ सफाई करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत पसंद है। जिस घर या दुकान में साफ-सफाई रहती है वहां पर लक्ष्मी जी का वास होता है। इसलिए लोग अपने घर और दुकान की अच्छे से साफ सफाई करते हैं ताकि उनके घर पर मां लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहे। दिवाली के इस मौके पर अपने घर को चमका कर इसकी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं।फर्श से लेकर पंखे तक सफाई के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं।


1.व्हाइट विनेगर से करें कांच की सफाई-
दरवाजे और खिड़कियों की सफाई व्हाइट विनेगर से आसानी से हो जाती है। थोड़े से पानी में व्हाइट विनेगर मिला लें और इसे खिड़की की कांच पर स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। बाद में माइक्रोफाइबर या किसी मुलायम कपड़े से इसे साफ कर लें। इसे इस तरह पोछें कि ये बिल्कुल सूख जाए क्योंकि विनेगर कांच को खराब कर सकता है।

2. नींबू से करें माइक्रोवेव की सफाई-
माइक्रोवेव की सफाई नींबू से करना चाहिए, क्योंकि इसमें एसिडिक गुण होते हैं। जिससे सफाई के लिए बहुत अच्छे होते हैं। अगर आपको अपने माइक्रोवेव में दिवाली स्नैक्स बनाने हैं तो इसकी सफाई पहले से कर लें। आधे कटोरे पानी में आधा नींबू निचोड़ें और इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे माइक्रोवेव में अच्छे से उबाल कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसकी नमी माइक्रोवेव में फैल जाएगी। अब इसे मुलायम कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें।

यह भी पढ़ें

Deepawali 2021 : दिवाली पर अपने पालतू जानवरों और वाहनों का ऐसे रखें ख्याल

3.पंखे पोछने के लिए तकिये का कवर-
दिवाली की सफाई करते समय पंखे को पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल करना चाहिए। एक पुराने तकिए के कवर को पंखे के ब्लेड में डालें जैसे कि आप इसे तकिए पर चढ़ाते हैं। इसके बाद इसे ऊपर से ब्लेड पकड़ कर साफ करें। इस तरह, इस पर जमी सारी गंदगी कवर के जरिए बाहर आ जाती है।

4. किचन की सफाई—
किचन में चिकनाई की सबसे बड़ी समस्या रहती है। चिकनाई आसानी से हटती नहीं है। इसे हटाने के लिए एक घोल का आप उपयोग कर सकते हैं। आधा बाल्टी गरम या गुनगुना पानी लें। इसमें 4 से 5 चम्मच डिटर्जेंट मिला दें। इस घोल में किचन में रखे डिब्बों को खाली कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद डिब्बों को निकालकर स्कॉच ब्राइट से साफ कर दें।

यह भी पढ़ें

Deepawali 2021 : इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा, ये हैं पूजन विधि

 

5. चमकेगा फर्श
किचन के बाद बाथरूम की सफाई करना बड़ी परेशानी होती है। फर्श पर कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ती है। कई कंपनियों के बाथरूम क्लिनर मार्केट में मौजूद है। इन्हीं में से एक है एमवे का एलओसी डेली शॉवर क्लीनर। फर्श पर स्प्रे कर दें। इससे कम मेहनत में फर्श साफ हो जाता है।

Hindi News / National News / Deepawali 2021 : फर्श से लेकर पंखे तक ऐसे चमकाएं, ये हैं पांच ट्रिक्स

ट्रेंडिंग वीडियो