scriptप्रतिबंध हटने के बाद फिर डरा रहा कोरोना, लगातार दूसरे दिन नए मामलों में हुआ इजाफा | Coronavirus In India New Cases 1938 with 67 Death and 2531 Recoveries Last 24 Hours | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रतिबंध हटने के बाद फिर डरा रहा कोरोना, लगातार दूसरे दिन नए मामलों में हुआ इजाफा

कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नए मामलों में गिरावट के बीच कई राज्यों से पाबंदियां हटा ली गई है, लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद एक बार फिर कोरोना के नए आंकड़े डरा रहे हैं।

Mar 24, 2022 / 11:52 am

धीरज शर्मा

Coronavirus In India New Cases 1938 with 67 Death and 2531 Recoveries Last 24 Hours

Coronavirus In India New Cases 1938 with 67 Death and 2531 Recoveries Last 24 Hours

देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus In India ) से जंग अब भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर कोविड-19 ( Covid 19 ) के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दरअसल नए केसों में कमी को देखते हुए कई राज्यों से प्रतिबंध हटा लिए गए। यही नहीं भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मार्च से कोरोना को लेकर जारी सभी प्रतिबंधों को खत्म करने के फैसला लिया है। लेकिन प्रतिबंध हटने के साथ ही एक बार फिर नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

देश में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अचानक से मामले बढ़ रहे हैं। बीते तीन दिनों में दैनिक मामलों में 350 के करीब इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 मार्च को 1938 नए केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें – देश में फिर डरा रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में नए मामलों में हुआ 11 फीसदी का इजाफा, जानिए क्या रहा मौत का आंकड़ा

दरअसल एक दिन पहले यानी 23 मार्च को 1778 नए मामले सामने आए थे। सबसे कम 21 मार्च को नए दैनिक केस सामने आए थे। इस दिन 1549 मामलों की पुष्टि हुई थी। वहीं 22 मार्च को 1581 और 20 मार्च को 1761 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।


मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी

कोरोना के नए मामलों में इजाफा होने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 20 मार्च को 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद दो दिनों तक रोज 33-33 मरीजों की जान गई। लेकिन, 23 मार्च को 62 मौत रिकॉर्ड किए गए। वहीं 24 मार्च गुरुवार को कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 67 तक पहुंच गई है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 14 हजार 687 हो गई। वहीं, 67 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 672 हो गया है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,427 हो गई है।

सबसे ज्यादा केरल में बढ़ा खतरा

देश में फिलहाल सबसे ज्यादा मामले केरल से ही सामने आ रहे हैं। बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 702 नए मामले सामने है और इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 23,238 लोगों के नमूनों की जांच के बाद 702 नए मामलों की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें – कोरोना रोकथाम उपायों पर सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च से हट जाएंगे प्रतिबंध, जानिए फेस मास्क को लेकर क्या कहा

Hindi News / National News / प्रतिबंध हटने के बाद फिर डरा रहा कोरोना, लगातार दूसरे दिन नए मामलों में हुआ इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो