scriptMSRDC के एमडी के बेटे की करतूत, दोस्तों संग मिल गर्लफ्रेंड को पीटा…SUV से कुचला | Ashvajit Gaikwad son of MSRDC MD crushed his girlfriend Priya Singh with an SUV | Patrika News
राष्ट्रीय

MSRDC के एमडी के बेटे की करतूत, दोस्तों संग मिल गर्लफ्रेंड को पीटा…SUV से कुचला

Maharashtra Crime: MSRDC के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ पर उसकी गर्लफ्रेंड ने मारपीट करने और उसे एसयूवी से कुचलने का आरोप लगाया है।

Dec 16, 2023 / 11:35 am

Prashant Tiwari

  Ashvajit Gaikwad son of MSRDC MD crushed his girlfriend Priya Singh with an SUV

 

कहते हैं कि जब इंसान के सिर पर पैसे और पावर का नशा चढ़ जाता है तो वह किसी भी हद तक चला जाता है। ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर मुंबई से सटे ठाणे से सामने आई है, जहां पैसे और पावर के नशे में चूर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजित गायकवाड़ ने अपनी प्रेमिका के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी। पहले तो अश्वजित ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह को मारा फिर उसे अपनी कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की। इस बात की जानकारी खुद प्रिया सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। इसके साथ ही प्रिया ने जो फोटो साझा किया है उसमें वह गंभीर रुप से घायल दिख रही है।

 

 

पहले मारा फिर गाड़ी से कुचला…

बता दें कि प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम पर उनके 11 लाख से ज्यादा फॉलोवर है। वह पिछले पिछले चार साल से अश्वजित गायकवाड़ के साथ रिलेशनशिप में थी। हाल ही में उसे पता चला कि अश्वजीत पहले से शादीशुदा है, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता चलता रहा। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में बहस और झगड़ा शुरु हुआ इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ दुर्व्यवहार किया, उसका गला घोंटा और अपनी एसयूवी से उसे कुचलकर मारने की कोशिश की।

 

पत्नी के साथ देखा तो फूटा प्रिया का गुस्सा

प्रिया ने जो जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है उसके मुताबिक वह 11 दिसंबर की देर रात अपने प्रेमी से घोडबंदर थाना इलाके में स्थित एक होटल में मिलने गई। यहां अश्वजीत अपनी पत्नी के साथ पहले से ही मौजूद था। जिसे देखकर प्रिया का गुस्सा फूट पडा और फिर प्रिया और अश्वजीत में जमकर लड़ाई होने लगी। लड़ाई के दौरान अश्वजीत और उसके तीन दोस्तों रोमिल पाटिल, प्रसाद पाटिल और सागर शेल्के ने प्रिया के साथ जबरदस्त मारपीट की और अपनी गाड़ी के नीचे उसे कुचलने कि कोशिश की। जिसमें उसके पैर की हड्डी टूटने के साथ ही वह गंभीर रुप से घायल हो गई।

पीड़िता ने पोस्ट में लिखा कि सड़क पर एक राहगीर उसे बचाने पहुंचा। वहीं, राहगीर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। अश्वजीत का ड्राइवर सागर यह देखने के लिए वापस आया कि वह मर गई या जीवित है। सागर ने एक अजनबी को प्रिया की मदद करते हुए पाया इस पर सागर ने अजनबी को मामले से दूर रहने और पुलिस को शामिल न करने की धमकी दी।

पुलिस कार्रवाई से बचती रही

इतना सब कुछ होने के बाद प्रिया ने जब अपने ऊपर हुए इस जानलेवा हमले को लेकर कासारवडवली थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने कोई मदद नहीं की। प्रिया का आरोप है कि किसी बड़े शख्स के दबाव में पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। अश्वजीत के पिता अनिल कुमार गायकवाड़ एमएसआरडीसी के एमडी हैं।

इस कारण उनके कई बड़े नेताओं से गहरे संबंध हैं, जिसकी वजह से पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। प्रिया के मुताबिक जब उसने अपने साथ हुई बर्बरता के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तब पुलिस सक्रिया हुई। पुलिस ने अश्वजीत और उसके तीनों दोस्तों रोमित, सागर और प्रसाद के खिलाफ कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

 

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि घटना 11 दिसंबर सुबह चार बजे की है, जब घोड़बंदर स्थित एक होटल के बाहर आरोपी और पीड़िता के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। ठाणे के पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 323, 209, 338, 504 और 34 में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात जारी है। वहीं प्रिया का आरोप है कि वारदात में अबतक महज मामला दर्ज कर खानापूर्ति की गई है। मामला बड़ी शख्ससियत से जुड़ा होने के कारण अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Hindi News / National News / MSRDC के एमडी के बेटे की करतूत, दोस्तों संग मिल गर्लफ्रेंड को पीटा…SUV से कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो