सूत्रों के अनुसार पिछले साल जून में नरपत सारण की हत्या के बाद फरारी के दौरान राजू नेतड़ ने जिस गाड़ी को काम में लिया था वो बरामद कर ली गई है। फरारी के दौरान मदद करने वाले रामकिशोर व राजाराम के पास से ही यह गाड़ी बरामद हुई है। जायल थाना प्रभारी हरीश सांखला के नेतृत्व में राजू नेतड़ से चल रही पूछताछ के बाद वो पाइप व सरिए भी बरामद किए, जिनसे नरपत सारण की हत्या की गई थी।
गौरतलब है कि गत बुधवार को डीडवाना एएसपी विमल सिंह के नेतृत्व में खींवसर थाना प्रभारी अशोक बिस्सु ने राजू नेतड़ को प्रियंका उर्फ पिंकी के साथ जयपुर में दबोचा था। इसके बाद प्रियंका उर्फ पिंकी, राजाराम व रामकिशोर जाट को भी गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि राजू नेतड़ को फरारी के दौरान छिपाने के साथ अन्य तरह की मदद भी वे मुहैया कराते रहे। उनकी ही गाड़ी से हत्या करने के बाद राजू फरार हुआ था। मामले की जांच कर रहे सीआई हरीश सांखला ने बताया कि प्रियंका उर्फ पिंकी के बाद राजाराम व रामकिशोर जाट को भी न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। ये चारों नागौर जेल में हैं। अवैध शराब के कारोबार में पनपी रंजिश ने सारण और नेतड़ गुट में झगड़े चल रहे थे। पहले बलराम फिर उसके भाई नरपत की हत्या नेतड़ गुट ने कर दी थी। हत्या के बाद से फरार रविंद्र नेतड़ को पुलिस तलाश कर रही है।