हालांकि नगरपालिका प्रशासन ने 24 मार्च 2017, 31 मार्च2017, 26 अप्रेल 2017 व 26 दिसम्बर को राहुगेटसे बस स्टेण्ड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईकी थी। लेकिन वर्तमान में इस रास्ते पर हालात वैसे के वैसे है। राहुगेटके पास एक तरफकी रोड पर ठेले वाले जमे हुए हैं। शाम के समय तो राहुगेटसे लेकर बस स्टेण्ड तक स्थिति ये हो जाती है कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
26 दिसम्बर को हमने राहुगेटसे बस स्टेण्ड तक अतिक्रमण हटाकर नॉन वेंडिंग जोन घोषित का बोर्ड लगवा दिया था। साथ ही रोड पर सफेद रंग से लाइनिंग भी करवा दी थी। इसके बारे में पुलिस को भी अवगत करवाया दिया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारु करना पुलिस की भी जिम्मेदारी है।